Bhai Dooj 2022 Wishes in Hindi: भाई बहन के अनमोल रिश्ते का त्योहार भाई दूज के रूप में मनाया जाता है. भाई दूज का यह त्योहार दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. हालांकि इस साल सूर्य ग्रहण लगने के कारण भाई दूज का त्योहार दो तिथियों को मनाया जाएगा. कुछ लोग इसे 26 अक्टूबर को मना रहे हैं, वहीं, कुछ लोग इसे 27 अक्टूबर को मना रहे हैं. भाई दूज के दिन बहने अपने भाइयों को तिलक करके,मिठाई खिलाती हैं और नारियल भेंट में देती हैं. इसके बाद बदले में भाई भी अपनी बहनों को गिफ्ट देते हैं. यह त्योहार रक्षा बंधन की तरह ही मनाया जाता है. बताया जाता है जैसा कि रक्षा बंधन के दिन बहने अपने भाईयों के घर जाती है, लेकिन भाई दूज वाले दिन भाई अपनी बहनों से मिलने जाते हैं. वहीं, जो बहने और भाई एक दूसरे से फिलहाल दूर हैं, वे इन स्पेशल मैसेज के जरिए भाई दूज विश कर सकते हैं. इससे आप उन्हें स्पेशल फील करवा सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1.चंदन का टीका नारियल का उपहार,
भाई की उम्मीद सिर्फ बहना का प्यार,
खुशी से मनाएं आप भाई दूज का त्योहार।
Happy Bhai Dooj 


2. भाई दूज का है आया शुभ त्योहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे ये बंधन हमेशा खूब।  
Happy Bhai Dooj 


3. भाई दूज का त्योहार यकीनन है खास,
ऐसी ही बनी रहे हमेशा भाई बन के रिश्ते की मिठास।
Happy Bhai Dooj 


4. थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj 


5. दुनिया हो तेरी मुट्ठी में
हर तमन्ना हो तेरी पूरी
तेरी परेशानी हम तक रहें
तुझे मिले खुशियां सारी
Happy Bhai Dooj


6. बड़ी हो तो पापा की पिटाई से बचाने वाली
छोटी हो तो आपके पीछे छुपने वाली
सब रिश्तों में भाई बहन का रिश्ता अजीज़ होता है
दिल के बहुत करीब होता है
Happy Bhai Dooj


7.तिलक लगाकर, मिठाई खिलाकर देती आशीर्वाद
हमारा प्यार दिखाए ये भाई दूज का त्योहार
Happy Bhai Dooj


ये भी पढ़िये: Chhat Puja 2022: पहली बार रख रहें हैं छठ का व्रत, तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान, ऐसे करें छठी मैया की आराधना