BHEL Recruitment 2022, Sarkari Naukri: सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) ने कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों  को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इसकी ऑफिशियल वेबसाइट trichy.bhel.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन के लिए आखिरी तारीख 7 सितंबर है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों का विवरण 
कुल 390 पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं. जिसमें फिटर के लिए 186 पदों पर भर्ती निकाली गई है. वेल्डर के लिए 120 पद,  इलेक्ट्रीशियन-34 पद, टर्नर-14 पद, मैकेनिस्ट-14 पद, मैकेनिक R and AC-6 पद, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक-6 पद, कारपेंटर-4 पद, मैकेनिक मोटर व्हीकल-4 पद, प्लंबर-2 पद निर्धारित किए गए हैं. 


BHEL Recruitment 2022 में आवेदन के लिए शैक्षणिक योग्यता 


भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BHEL) में आवेदन के लिए उम्मीदवार 10वीं पास अवश्य होना चाहिए. साथ ही 2019, 2020 और 2021 में आईटीआई से पास आउट उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.


BHEL Recruitment 2022 में अप्लाई करने के लिए आयु सीमा
 उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष 
अधिकतम आयु 27 वर्ष


BHEL Recruitment 2022 के लिए निर्धारित की गई सैलरी 
BHEL Recruitment 2022 में नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों की सैलरी का विवरण कुछ इस प्रकार है. 
जिसमें फिटर के लिए 8050 रुपये प्रति महीना निर्धारित की गई है. इसके अलावा वेल्डर के लिए 7700 रुपये प्रति महीना, इलेक्ट्रीशियन-8050 रुपये प्रति महीना, टर्नर के लिए 8050 रुपये प्रति महीना, मैकेनिस्ट के लिए 8050 रुपये प्रति महीना, मकैनिक R and AC-8050 रुपये प्रति महीना,  इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक के लिए 8050 रुपये प्रति महीना 
कारपेंटर के लिए 7700 रुपये प्रति महीना, मैकेनिक मोटर व्हीकल के लिए 8050 रुपये प्रति महीना, प्लंबर के लिए 7700 रुपये प्रति महीना सैलरी निर्धारित की गई है.


ये भी पढ़िये: Bihar News: ट्रामा सेंटर में चिकित्सकीय सुविधाओं की कमी को लेकर लोगों ने किया धरना प्रदर्शन, लगाए गंभीर आरोप