भोजपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अलग-अलग इलाकों से 69 लोगों को किया गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने 6 अलग-अलग मामलों में 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अवैध खनन मामले में 62 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
Bhojpuri: बिहार के भोजपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. भोजपुर पुलिस ने 6 अलग-अलग मामलों में 7 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा अवैध खनन मामले में 62 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.
एक देसी कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार
दरअसल, यह भोजपुर पुलिस ने अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया. भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि शाहपुर के बहोरनपुर ओपी इलाके के शिवपुर गांव में एक शख्स के अवैध हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले पर तुरंत कार्रवाई की और एक देसी कट्टा, 4 जिंदा कारतूस के साथ बहोरनपुर के गौरा गांव के निवासी आकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
44, 996 रुपये की लूट मामले में एक गिरफ्तार
वहीं, दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के छपरा पुर में 18 अक्टूबर को एक फाइनेंस कर्मी से 44, 996 रुपये के लूटकांड का खुलासा हुआ. जिसमें पुलिस ने लूट में शामिल एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान चौरी थाना के डिलियां निवासी इंदल यादव के रूप में हुई है. जिससे फिलहाल अन्य चोरों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
तीसरा मामला चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव का है. यहां पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, अपराध की योजना बनाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 देसी पिस्टल और 1 कार बरामद की थी.
चौथी घटना कोईलवर के बड़की चंदा गांव की है. यहां पर दो देसी कट्टा, एक मिसफायर गोली और 1 फाइटर पंच बरामद किया है और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
नाबालिग की हत्या के मामले में अपराधी गिरफ्तार
इसके अलावा पांचवी और छठी कार्रवाई पुलिस ने संदेश के कोरी गांव में की है. यहां पर 13 अक्टूबर को पूर्व मुखिया के बेटे की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, संदेश थाना के जमुआंव गांव में 30 मार्च 2021 को एक नाबालिग लड़की के साथ हत्या कर शव को फेंक देने का मामला सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जमुआंव गांव से गिरफ्तार कर लिया है.
62 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके अलावा भोजपुर पुलिस ने बालू के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 9 ट्रक, 3 नाव और 1 ट्रैक्टर समेत 62 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़िये: बेगूसराय में तेज रफ्तार का कहर जारी, मोटरसाइकिल सवार ने व्यक्ति को रौंदा