Exam Alert: बिहार विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए बड़ी खबर, मई-जून में होंगे कई एग्जाम, यहां जानें पूरी डिटेल
स्नातक पार्ट वन के एग्जाम को लेकर बिहार विश्वविद्यालय ने फॉर्म फिल करने की डेट का ऐलान कर दिया है. फॉर्म फिल करने की डेट की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने कहा कि स्नातक सत्र 2022-2025 के पार्ट वन के एग्जाम के फॉर्म को 25 मई से 5 जून तक ऑनलाइन भरा जाएगा.
मुजफ्फरपुर: स्नातक पार्ट वन के एग्जाम को लेकर बिहार विश्वविद्यालय ने फॉर्म फिल करने की डेट का ऐलान कर दिया है. फॉर्म फिल करने की डेट की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने कहा कि स्नातक सत्र 2022-2025 के पार्ट वन के एग्जाम के फॉर्म को 25 मई से 5 जून तक ऑनलाइन भरा जाएगा. इस फॉर्म के फिल होने के बाद भी एग्जाम होंगे. इन एग्जाम को लेकर तैयारी चल रही है.
बिहार विश्वविद्यालय ने बीएड एग्जाम की डेट का भी ऐलान कर दिया है. एग्जाम डेट की जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने कहा कि बीएड फर्स्ट इयर के एग्जाम 23 मई से होंगे जबकि सेकंड इयर के एग्जाम 25 मई से होंगे.
जल्द घोषित की जाएंगी पीएचडी एग्जाम की डेट
पीएचडी प्रवेश परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड को लेकर बिहार विश्वविद्यालय ने एक बड़ा अपडेट दिया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने कहा है कि मई के लास्ट वीक में पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी हो जाएगा. इस एग्जाम के लिए चार एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं. ये सभी एग्जाम मुजफ्फरपुर में ही होंगे. इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है.
इसको लेकर जानकारी देते हुए बिहार विश्वविद्यालय ने कहा कि मई के आखिरी सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जल्द ही एग्जाम होंगे. एग्जाम होने के 25 दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने जानकारी देते हुए कहा था कि इस बार पीएचडी प्रवेश परीक्षा में तकरीबन 4300 विद्यार्थियों ने आवेदन दिया है. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद ही एग्जाम आयोजित किये जाएंगे और जल्द ही जल्द रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा.