पटना : युवा व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीमार दिया. जिसके बाद उग्र व्यवसायियों ने आरा-सासाराम मुख्य सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. बता दें कि पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के लिए बता दें कि युवा व्यवसायी को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोलीमार दिया. जिसके बाद उग्र व्यवसायियों ने आरा-सासाराम मुख्य सड़क जामकर पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची लोगों को समझाने लगी. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में आरा जिला मुख्यालय घायल युवक को लाया गया. वहीं मौंके से अपराधियों की बाइक जब्त हुई है. जबकि अपराधी भागने में सफल हो गए है. घटना गड़हनी थाना क्षेत्र के स्थानीय बजार की है.


घायल व्यवसायी की पहचान चरपोखरी थाना के बाल बांध निवासी अनुप कुमार 18 पिता सतेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. सूत्रों कि मानें तो एक बाइक पर नकाब बाइक सवार अपराधी आए और गोलीमार दी. भोजपुर एसपी प्रोमद कुमार ने घटना की पुष्टि की उन्होंने बताया कि गोली मारने वाले अपराधी की बाइक जब्त की गई है. अपराधियों की पहचान की जा रही है. घायल की हाल खतरे से बाहर है, घायल युवक के वयान के बाद ही स्थिति कुछ स्पष्ट हो पाएगी.


इनपुट- मनीष कुमार सिंह


ये भी पढ़िए-  Bihar News: कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर लगी मुहर, देखें एक नजर