पटना: बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) के तहत लोगों के खाते में 2.21 लाख लाभार्थियों को उनके खाते में प्रशासन द्वारा योजना की पूरी राशि दी गई थी. योजना के रुपये से जिन लाभर्थियों ने अपना मकान नहीं बनाया है उनको प्रशासन ने नोटिस जारी कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


लाभार्थियों को प्रशासन ने भेजा नोटिस
बता दें कि बिहार सरकार ने PMAY-G के 2.21 लाख लाभार्थियों को उनके खातों में प्रशासन द्वारा  1.20 लाख रुपये दिए है. लाभार्थियों को पूरी राशि मिली है उसके बाद भी मकान का पूरा निर्माण सुनिश्चित नहीं कराया है. इसके अलावा 347 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. इसमें 309 आवास सहायक और 38 आवास पर्यवेक्षक आदि शामिल है.


विभाग ने लोगों को भेजा 'रेड नोटिस'
पीएमएवाई-जी के तहत विभाग द्वारा मकान का निर्माण पूरा नहीं करने पर 94,027 लाभार्थियों को 'रेड नोटिस' और 1,27,463 को 'व्हाइट नोटिस' दिया गया है. बता दें कि रेड नोटिस उन लोगों को भेजा जाता है जिनके विरूद्ध विभाग कानूनी कार्रवाई करता है. इसके अलावा 'व्हाइट नोटिस' चेतावनी के तौर पर दिया जाता है.


ग्राम विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2,21,490 लाभार्थियों को नोटिस प्रशासन की तरफ से रेड और व्हाइट नोटिस भेजा गया है. बत दें कि यह नोटिस सिर्फ उन लोगों को भेजा गया है जिन लोगों ने पीएमएवाई-जी योजना के तहत अपने पक्के घर का निर्माण पूरा नहीं किया है. इसके अलावा कुछ अधिकारियों ने इस मामले में लापरवाही भी दिखाई है ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी.


ये भी पढ़िए-  Twitter Blue Tick News: ट्विटर ने सीएम नीतीश कुमार, लालू यादव, विराट कोहली समेत कई हस्तियों के हटाए ब्लू टिक