गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज जिला के ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को बताया कि अब्दुल सलाम की हत्या के मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान फिरोज आलम, मोहम्मद अदुद और मोहम्मद शकुर के रूप में की गई है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का अंदाजा है कि इस मामले का मास्टर माइंड कोई तीसरा आदमी है. पुलिस अपने सभी पहलू पर जांच कर रही है. इसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 


12 फरवरी की रात नगर थाना के तुरकाहा पुल के पास अपराधकर्मियों ने एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष और पूर्व मुखिया अब्दुल सलाम उर्फ असलम मुखिया की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस अधिकारियों का कहना है इस मामले में किसी एक आदमी की साजिश नहीं है कई लोग इसमें शामिल है. सभी के खिलाफ एक-एक कर जांच करवाई जा रही है सभी को गिरफ्तार किया जाएगा.


इनपुट- आईएएनएस