Bihar News: बिहार में दिवाली से पहले बिजली को लेकर एक नई खबर सामने आई है. पिछले 25 अक्टूबर, 2024 दिन शुक्रवार से मीटर रिचार्ज नहीं हो पा रहा हैं. इतनी ही नहीं बैलेंस भी नहीं दिखाई दे रहा है. इस घटना से 5 लाख से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अब दिवली के पर्व से पहले आई इस तकनीकी खराबी की वजह से लोगों डर गए हैं कि कहीं दीपावली के दिन बिजली की कटौती न रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिजली कंपनी का कहना है कि सर्वर जल्द ही ठीक हो जाएगा. कंपनी आगे कहा कि बकाया बिल की वजह से किसी का कनेक्शन भी नहीं काटा जाएगा. हालांकि, कंपनी की तरफ से अश्वासन के बाद भी लोगों में डर समा गया है. हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.


'बहुत ही जल्द सर्वर को सही कर लिया जाएगा'


बिजली के स्मार्ट मीटर के सर्वर ठप होने की खबर के बीच बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के सर्वर में आई तकनीकी खराबी को सही करने का किया जा रहा है. बहुत ही जल्द सर्वर को सही कर लिया जाएगा, क्योंकि काम तेजी से चल रहा है. उपभोक्ताओं को जल्द ही राहत मिल जाएगी.


यह भी पढ़ें:Jharkhand: नेताओं के बीच जुबानी जंग! BJP और JMM आमने-सामने, जानिए क्या बोले नेता?


'किसी का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा'


बिजली कंपनी ने कहा कि स्मार्ट मीटर सर्वर सही होने जाने के बाद ग्राहकों को बकाया पैसा जमा करने का पर्याप्त वक्त दिया जाएगा. कंपनी ये भी साफ किया है कि दिवाली पर्व पर बकाया राशि होने पर भी किसी का बिजली कनेक्शन नहीं काटा जाएगा. 


यह भी पढ़ें:मजा लीजिए धमाकेदार 'राजाराम टाइटल ट्रैक' का,कुछ ऐसा है खेसारी लाल यादव का परफॉर्मेंस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!