पटना:BSEB 10th Exam Guidelines: बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा आज से शुरू होने जा रही है. आज से शुरू हो रही ये परीक्षा 22 फरवरी तक चलेगी. बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा इस बार दो पालियों में हो रही है. पहली पाली की परीक्षा 9.30 से शुरू होगी. बिहार बोर्ड 2023 मैट्रिक में इस बार पूरे राज्य में कुल 16,37,414 विद्यार्थी शामिल होने वाले हैं. जिसमें 8,06,201 छात्र और 8,31,213 छात्राएं हैं. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अधिक परीक्षा फॉर्म भरा है. वहीं पटना जिले में बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के लिए कुल 71 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधे घंटे पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र
बिहार के 38 जिलों में बिहार बोर्ड मैट्रिक 2023 की परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. राजधानी पटना में इस परीक्षा के लिए 71 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बिहार बोर्ड के द्वारा कई दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित किए जा रहे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2023 के दोनों पालियों में परीक्षार्थियों को 30 मिनट पहले तक ही परीक्षा केंद्र में एंट्री मिलेगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पहुंचना होगा. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होने वाली ऐसे में परीक्षार्थियों को मैट्रिक परीक्षा के लिए 9:00 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा  2:00 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 1:30 बजे तक ही प्रवेश मिलेगा. इसके बाद आने वाले परीक्षार्थीयों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.


एडमिट कार्ड नहीं ले जाने वालों को भी एंट्री
वहीं बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 में परीक्षार्थी अगर एडमिट कार्ड लेकर नहीं आते हैं या उनका एडमिट कार्ड गुम हो जाता है तो उसे परीक्षा में शामिल कराया जाएगा. इसके लिए विद्यार्थी की पहचान उपस्थिति पत्रक में स्केन्ड फोटो से  होगी. इसके बाद रोल कोड से सत्यापित करके ही विद्यार्थी को परीक्षा की अनुमति मिलेगी. यह अनुमति औपबंधिक होगी. इसके बारे में बोर्ड को भी सूचना दी जाएगी. वहीं मैट्रिक परीक्षा में भी इंटर की परीक्षा की तरह हर परीक्षार्थियों को एक विशेष पहचान देने के लिए समिति परीक्षार्थियों को UNIQUE ID जारी किया गया है, जो एडमिट कार्ड में अंकित है. 


जानें कौन सा पेपर किस दिन


14 फरवरी 2023 – गणित


15 फरवरी 2023 – विज्ञान


16 फरवरी 2023 – सामाजिक विज्ञान


17 फरवरी 2023 – अंग्रेजी


20 फरवरी 2023 – मातृभाषा


21 फरवरी 2023 – द्वितीय मातृभाषा


22 फरवरी 2023 – इलेक्टिव विषय


ये भी पढ़ें- Bihar Petrol Diesel Price: बिहार में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, एक क्लिक में यहां चेक करें अपने शहर के दाम