Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड की दसवीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. संभावना है कि बोर्ड जल्द ही परिणाम की घोषणा करेगा. यह भी उम्मीद की जा रही है कि बीएसईबी के मैट्रिक कक्षा के नतीजे इसी महीने के अंत तक घोषित हो सकते हैं, यानी 30 मार्च, 2024 तक. हालांकि, बीएसईबी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. इसी बीच, हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2023 में कैसे रिजल्ट आया था और कौन से छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करे थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

31 मार्च 2023 को घोषित होगा मैट्रिक परीक्षा का परिणाम  
2023 में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम 31 मार्च 2023 को घोषित किए गए थे. इस साल का पास प्रतिशत 81.04 फीसदी रहा था. इस कक्षा में टॉप 5 में 4 लड़कियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. पहले नंबर पर एमडी रुम्मन अशरफ थे, जिन्होंने 489 अंक हासिल किए थे. दूसरे नंबर पर नम्रता कुमारी थीं जिन्होंने 486 अंक प्राप्त किए थे. तीसरे नंबर पर ज्ञानी अनुपमा और चौथे नंबर पर संजू कुमारी रहीं थीं, जिन्होंने दोनों ही 486 मार्क्स प्राप्त किए थे. पांचवें नंबर पर जयनंदन कुमार पंडित थे, जिन्होंने 484 मार्क्स मिले थे.


2024 के बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के टॉपरों की सूची में निम्नलिखित छात्र-छात्राओं के नाम हैं:


  • एमडी रुम्मन अशरफ - 489 अंक

  • नम्रता कुमारी - 486 अंक

  • ज्ञानी अनुपमा - 486 अंक

  • संजू कुमारी - 484 अंक

  • भावना कुमारी - 484 अंक

  • जयनंदन कुमार - 484 अंक

  • स्नेहा कुमारी - 483 अंक

  • नेहा प्रवीन - 483 अंक

  • श्वेता कुमारी - 483 अंक

  • अमृता कुमारी - 483 अंक

  • विवेक कुमार - 483 अंक


यहां देखें पिछले कुछ सालों का रिजल्ट
बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के पिछले कुछ सालों के रिजल्ट देखते हैं, तो साल 2023 में पास प्रतिशत 81.04% रहा था. इससे पहले साल 2022 में 79.88%, साल 2021 में 78.17%, साल 2020 में 80.59% और साल 2019 में 80.73% पास प्रतिशत था. इसका मतलब है कि पिछले कुछ सालों में दसवीं के रिजल्ट में सुधार हुआ है. अब देखना है कि इस वर्ष का रिजल्ट कैसा आता है. अधिक जानकारी तो रिजल्ट जारी होने के बाद ही मिलेगी.


इस वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 15 से 23 फरवरी 2024 तक किया था. उन्होंने जल्द ही नतीजे का एलान करने का ऐलान किया है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा. छात्रों को पोर्टल पर अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद वे अपने परिणाम को स्क्रीन पर देख सकेंगे. इसके बाद वे अपने परिणाम का प्रिंट आउट निकाल सकते हैं और सुरक्षित रख सकते हैं.


ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election 2024: गांडेय विधानसभा उपचुनाव से बीजेपी ने इस उम्मीदवार का किया नाम घोषित, देखें एक नजर