Bihar Board 10th Topper List 2024 Released: आज बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट जारी हो गयी है, जो भी छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे. वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर जाकर अपना रिजल्ट के साथ टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं. इस साल की परीक्षा में पूर्णिया से शिवांकर कुमार (Shivankar Kumar) टॉपर रहे हैं, जबकि समस्तीपुर के आदर्श कुमार (Adarsh Kumar) सेकेंड टॉपर हैं. तीसरे स्थान पर आदित्य कुमार (Aditya Kumar), सुमन कुमार पूर्वे (Suman Kumar), पलक कुमारी (Palak Kumar) और सुजिया परवीन रहे हैं, जिन्होंने 486 अंक प्राप्त किए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां चेक करें 10वीं की टॉपर लिस्ट
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://biharbardonline.bihar.gov.in/ के माध्यम से भी बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर लिस्ट चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स का भी उपयोग करके आप बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर लिस्ट देख सकते हैं. इस साल कुल 16,64,252 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिसमें से 8,58,785 लड़कियां और 8,05,467 लड़के शामिल थे. कुल 13,79,842 छात्र पास हुए हैं, जिससे कुल पास प्रतिशत 82.91% रहा है.


2023 में एमडी रुम्मन अशरा ने 10वीं की परीक्षा में किया था टॉप
साल 2023 में एमडी रुम्मन अशरा ने कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था. उनके बाद नम्रता कुमारी और ज्ञानी अनुपम ने दूसरा स्थान हासिल किया था. तीसरा स्थान पर संजू कुमार, भावना कुमारी और जयनंदन कुमार पंडित ने रखा था. पिछले साल कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.04% था, जिसमें से 13,05,203 उम्मीदवार पास हुए थे. पिछले साल पटेल हाई स्कूल औरंगाबाद की रामायणी रॉय ने 487/500 अंक हासिल किए थे और मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया था. सानिया कुमारी और विवेक कुमार ठाकुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था, जबकि पिछले साल प्रज्ञा कुमारी ने तीसरा स्थान हासिल किया था.


इसके अलावा बता दें कि पिछले साल कुल 16,11,099 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे. जिनमें से 12,86,971 ने परीक्षा उत्तीर्ण की. पिछले वर्ष कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.88% था. वहीं, वर्ष 2022 में 6,78,110 छात्र और 6,08,861 छात्राएं परीक्षा में उत्तीर्ण हुई थी.


यहां से चेक कर सेव करें लिस्ट 
बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर लिस्ट 2024 को चेक करने के लिए पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां एक लिंक होगा, जिस पर 'टॉपर लिस्ट' लिखा होगा. उस लिंक पर क्लिक करें. यहां एक पीडीएफ (PDF) फाइल खुलेगी, जिसमें टॉपर लिस्ट होगी. इस फाइल में अपना नाम चेक करें. यदि आपका नाम है, तो इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करें.


ये भी पढ़िए- Bihar Board Result: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक