Patna: बिहार की राजधानी पटना से ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है. दरअसल, दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. इस नाव में करीब 50 से 55 लोग सवार थे. नाव पलटने से करीब 12 लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग पशुओं का चारा लेने के लिए गए हुए थे और वापस आते समय ये हादसा हो गया. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना की जानकारी के बाद मनेर और शाहपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए हैं और डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. बताया जाता है कि गंगा पार कर शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा लाने के लिए रोज जाते थे और आज भी चारा लाने के लिए गए थे लेकिन लौटते वक्त नाव गंगा की मुख्य धारा में पड़ गई और पलट गई. नाव पर लगभग 50 से 55 लोग सवार थे. इसमें पुरुष के साथ-साथ महिलाए और बच्चे भी थे. 


इधर, नाव हादसा के बाद लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की पुष्टि करते हुए शाहपुर थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि गंगा नदी में एक नाव डूबी है. इस नाव पर तकरीबन 50 से 55 लोग सवार थे जो मवेशी के लिए चारा लाने गंगा नदी उस पार गए थे और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच और खोजबीन जारी है.