Bihar: दानापुर में 55 लोगों से भरी नाव गंगा नदी में पलटी, 12 अभी भी लापता, खोजबीन जारी
बिहार की राजधानी पटना से ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है. दरअसल, दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. इस नाव में करीब 50 से 55 लोग सवार थे. नाव पलटने से करीब 12 लोग लापता हैं.
Patna: बिहार की राजधानी पटना से ह्रदयविदारक घटना सामने आ रही है. दरअसल, दानापुर के मनेर थाना क्षेत्र में गंगा नदी में एक नाव पलट गई है. इस नाव में करीब 50 से 55 लोग सवार थे. नाव पलटने से करीब 12 लोग लापता हैं. बताया जा रहा है कि ये लोग पशुओं का चारा लेने के लिए गए हुए थे और वापस आते समय ये हादसा हो गया. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
घटना की जानकारी के बाद मनेर और शाहपुर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंच गए हैं और डूबे लोगों की तलाश कर रहे हैं. बताया जाता है कि गंगा पार कर शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले लोग अपने मवेशियों का चारा लाने के लिए रोज जाते थे और आज भी चारा लाने के लिए गए थे लेकिन लौटते वक्त नाव गंगा की मुख्य धारा में पड़ गई और पलट गई. नाव पर लगभग 50 से 55 लोग सवार थे. इसमें पुरुष के साथ-साथ महिलाए और बच्चे भी थे.
इधर, नाव हादसा के बाद लापता लोगों के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. घटना की पुष्टि करते हुए शाहपुर थाना अध्यक्ष सफीर आलम ने बताया कि गंगा नदी में एक नाव डूबी है. इस नाव पर तकरीबन 50 से 55 लोग सवार थे जो मवेशी के लिए चारा लाने गंगा नदी उस पार गए थे और लौटने के दौरान यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है. जांच और खोजबीन जारी है.