Bihar Budget 2023-2024: शिक्षा के क्षेत्र में क्या मिली सौगात? जानिए युवाओं को क्या तोहफा दे रहे हैं वित्त मंत्री
Bihar Budget 2023-2024: वित्त मंत्री विजय चौधरी के बजट भाषण में युवाओं के लिए कई खास बातें सामने आई हैं. उन्होंने जहां एक और शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐलान किए हैं तो वहीं राज्य के खिलाड़ियों को भी सौगात दी है.
पटनाः Bihar Budget 2023-2024: बिहार सरकार मंगलवार को विधानसभा में अपना बजट पेश कर रही है. सरकार के इस बजट में कई योजनाएं सामने आई हैं, साथ ही युवाओं से लेकर नौकरीपेशा और राज्य की जनता के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाने की बात की जा रही है. बजट सत्र पांच अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र में 16 दिन अवकाश रहेगा. इस सत्र में 22 बैठकें होंगी.वित्त मंत्री विजय चौधरी बजट पेश कर रहे हैं.
शिक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
वित्त मंत्री विजय चौधरी के बजट भाषण में युवाओं के लिए कई खास बातें सामने आई हैं. उन्होंने जहां एक और शिक्षा के क्षेत्र में कई ऐलान किए हैं तो वहीं राज्य के खिलाड़ियों को भी सौगात दी है. बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं. उन्होंने कहा कि हमारी उपलब्धियों के अनुरूप अपेक्षाएं बढ़ी हैं. नए बजट में कई प्राथमिकताएं तय की गई हैं. इंजीनियरिंग और पॉलीटेक्निक कॉलेजों में 3000 रिक्त पदों पर भर्ती की कवायद की जा रही है. राज्य सरकार कुशल वित्तीय प्रबंधन कर रही है. शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
उद्यम के लिए 5 लाख रुपये तक के लोन की व्यवस्था
राज्य के सरकारी शिक्षण संस्थानों में बीपीएससी के माध्यम से व्याख्याताओं की नियुक्ति की गई है. लगभग 10 हजार एएनएम की नियुक्ति की कोशिश की जा रही है. युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने हेतु मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजना जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके माध्यम से पांच लाख रुपये लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
राजगीर में बनेगा खेल विश्वविद्यालय
संघ लोक सेवा आयोग और बीपीएससी के 3507 अभ्यर्थियों को एक लाख रुपये का लाभ दिया गया है. अब तक कुल 5000 से अधिक अभ्यर्थियों को यह लाभ दिया गया है. खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है.