पटना: बिहार उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, जद (यू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि चिराग पासवान अतीत में भाजपा के साथ थे और अब यह सार्वजनिक डोमेन में आ गया है. '2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान, चिराग पासवान भाजपा के साथ थे. अब, वह खुले तौर पर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं जो हमारे दावे को साबित करता है" ललन सिंह ने कहा, जब वह उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और जद (यू) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के साथ चुनाव प्रचार के लिए मोकामा जा रहे थे.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ललन सिंह ने कहा, 'चिराग पासवान या बीजेपी कुछ भी कर सकते हैं लेकिन वे मोकामा और गोपालगंज का उपचुनाव कभी नहीं जीतेंगे.' नीतीश कुमार द्वारा उपचुनाव प्रचार से दूरी बनाए रखने पर प्रतिक्रिया देते हुए, ललन सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार घायल हैं और यह सार्वजनिक डोमेन में है.


ललन सिंह ने पूछा, मोकामा और गोपालगंज के मतदाताओं के लिए एक वीडियो संदेश जारी करने के बावजूद भाजपा नेता नीतीश कुमार पर हंगामा कर रहे हैं. उन्होंने इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों के मतदाताओं से राजद उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मैं चाहता हूं भाजपा से पूछने के लिए कि नरेंद्र मोदी उपचुनाव प्रचार के लिए क्यों नहीं आ रहे हैं?".


दूसरी ओर चिराग पासवान उपचुनाव प्रचार के लिए गोपालगंज गए थे. उन्होंने कहा, 'मैं कल (सोमवार) मोकामा गया था और वहां मतदाताओं की भारी भीड़ थी. रोड शो के दौरान हमें 7 से 8 घंटे तक आराम नहीं मिला. भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी मोकामा में झाडू लगा रही हैं.'


पासवान ने कहा, 'नीतीश कुमार ने हमारे नेता रामविलास पासवान को जब वे जीवित थे और उनके निधन के बाद अपमानित किया. मोकामा और गोपालगंज के मतदाता इसे नहीं भूलेंगे. वे इसका उचित बदला लेंगे. 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान जब मेरे पिता वेंटिलेटर पर थे तो नीतीश कुमार ने कहा कि उन्होंने लोजपा की दो सीटों के आधार पर ही उन्हें राज्यसभा भेजा था. इस तरह का असंवेदनशील बयान देने का यह उचित समय नहीं था. यही कारण है कि रामविलास पासवान के समर्थकों ने बदला लिया और बिहार विधानसभा में जद (यू) को 43 सीटों पर ला दिया.'


(आईएएनएस)