Patna News: बिहार में 14 नवंबर से 20 नवंबर तक 'बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह' मनाया जाएगा. इसकी जानकारी बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने दी. दरअसल, पटना के बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई. जिसमें आयोग के अध्यक्ष डॉ. अमरदीप कुमार ने बताया कि बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह 14 नवंबर से शुभारंभ किया जाएगा, जो 20 नवंबर तक चलेगा. डॉ. अमरदीप कुमार ने बताया कि दुनिया की 30 प्रतिशत, भारत की 36 प्रतिशत और बिहार के 46 प्रतिशत आबादी 18 साल से नीचे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि बिहार में 46 प्रतिशत आबादी यानी बच्चों से जुड़े हुए जितने विषय हो सकतें हैं, उनकी जितनी समस्याएं हो सकती हैं. कमोवेश हर विषय व समस्याओं से रूबरू होना है. वह हमलोगों का दायित्व क्षेत्र में होता है. इसमें जिम्मेदारी के साथ दायित्व का निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण सप्ताह 14 से 20 नवंबर तक सभी जिला में चलेगा. इसको लेकर सभी डीएम को निर्देश दिया गया है.


ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस का नया नियम, अब छोटे अपराध में बच्चों पर नहीं होगी FIR


डॉ. अमरदीप कुमार ने सभी डीएम को निर्देश दिया है कि वे अपने अपने क्षेत्रो में तीन प्रतिभावान छात्रों, जिनकी किसी भी क्षेत्रों विशेष उपलब्धि हो, उनका नाम भेजें. सभी जिला से तीन-तीन नाम मांगे गए हैं. उसमें से सभी को प्रशस्ति पत्र देंगे. साथ ही उसमें से उत्कृट प्रतिभावान तीन नाम का चयन कर राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा. अमरदीप कुमार ने कहा कि आयोग के तहत जितने होम चलते हैं, बाल गृह, बालिका गृह, संरक्षण गृह, आंगनवाड़ी केंद सभी को निर्देश दिए हैं, अपने अपने संस्था से दो-दो बच्चों का नाम भेजें.


रिपोर्ट- प्रकाश सिन्हा


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!