Patna: बिहार में लॉकडाउन लगाए जाने के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में भारी कमी देखने को मिली है. बीते कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामले 500 से भी कम सामने आ रहे हैं. ऐसे में आज की बैठक में सरकार अनलॉक 2 के बाद एक बार फिर से राज्य की आर्थिक, समाजिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में धीरे-धीरे और छूट देने का फैसला ले सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यही वजह है कि अनलॉक 3 को लेकर आज (सोमवार) शाम सीएम नीतीश कुमार राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार, अनलॉक को लेकर शाम 5 बजे मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हाईलेवल मीटिंग होगी. इसके बैठक में ही आगे अनलॉक 3 कैसा हो, किन चीजों में छूट दी जाए इसपर फैसला होगा.  
 
दरअसल, वर्तमान समय में राज्य में लागू अनलॉक-2 मंगलवार यानी 22 जून को खत्म हो रहा है. ऐसे में बुधवार से प्रदेश पूरी तरह अनलॉक होगा या अभी थोड़ी बहूत पाबंदियों के साथ अनलॉक-3 लागू किया जाएगा. इस मामले में आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बैठक कर तय करेंगे.


ये भी पढ़ें- कटिहार: पंचायत इलेक्शन से पहले खूनी खेल, चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया की हुई निर्मम हत्या
 
जानकारी के मुताबिक, अनलॉक 3 में दुकान खोलने के साथ बिजनेस से जुड़े अन्य कामों में और छूट मिल सकती है. लंबे समय से राज्य में लगे लॉकडाउन की वजह से राज्य की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है.
 
ऐसे में सरकार अब कोरोना के मामले में कमी आने के बाद चाहेगी कि जल्द से जल्द पहले की तरह ही तमाम आर्थिक गतिविधियां शुरू हों ताकि राज्य की आर्थिक स्थिति एक बार फिर से पटरी पर लौट पाए.