कटिहार: पंचायत इलेक्शन से पहले खूनी खेल, चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया की हुई निर्मम हत्या
Advertisement
trendingNow1924825

कटिहार: पंचायत इलेक्शन से पहले खूनी खेल, चुनावी रंजिश में पूर्व मुखिया की हुई निर्मम हत्या

Katihar News: कटिहार के आबादपुर थाना अंतर्गत चांपाखोर पंचायत के नया डमडोलिया गांव के पास 17 जून को पटूवा खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी.

चुनावी रंजिश में हत्या (फाइल फोटो)

Katihar: बिहार के कटिहार में मुखिया चुनाव को लेकर दो संभावित प्रत्याशी के बीच खूनी खेल का मामला सामने आया है. जिले के आबादपुर थाना क्षेत्र में डमडोलीया हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने बताया कि क्षेत्र के स्थानीय प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने पूर्व मुखिया प्रत्याशी की निर्मम तरह से हत्या कर दी थी.आरोपियों ने हत्या कर मृतक की आंख निकाल डाली थी. इस मामले में तीन नामजद अभियुक्त की गिरफ्तार हुई है. 

क्या है मामला
कटिहार के आबादपुर थाना अंतर्गत चांपाखोर पंचायत के नया डमडोलिया गांव के पास 17 जून को पटूवा खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी. शव की शिनाख्त पूर्व मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद सायेक अली उम्र 50 वर्ष के रूप में हुई थी. 

ये भी पढ़ें- नालंदा में भोज नहीं खिलाने पर भाई ने भाई को मारी गोली, सूनी हुई नवविवाहिता की मांग

चुनावी रंजिश को लेकर घटना को दिया गया अंजाम 
बता दें कि आबादपुर थाना क्षेत्र में हुई खूनी वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. चुनावी रंजिश को लेकर हत्यारों ने इस घटना को अंजाम दिया था. 17 जून को मृतक के घर समीप पटुआ खेत के गड्ढे से शव की बरामदगी हुई थी. 

बारसोई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी ने ये कहा
बारसोई पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम नाथ राय ने कहा कि मृतक सायेक अली पूर्व मुखिया प्रत्याशी रह चुके थे और इस बार भी चुनाव की तैयारी में लगे हुए थे. चुनावी रंजिश को लेकर उनकी हत्या की गई है. गिरफ्तार अपराधी का पूर्व में अपराधिक इतिहास भी रहा है और उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

घटना को लेकर परिजनों ने ये कहा
मृतक के परिजन ने कहा कि 16 जून को मृतक के मोबाइल पर एक फोन आया था. फोन आने के बाद सायेक अली घर से निकला था. इसके बाद से ही वह गायब था. बाद में 17 जून को घर के समीप गड्ढे में पड़ा उसका शव मिला था.
(इनपुट- राजीव रंजन)

Trending news