Bihar Weather Update: बिहार में पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसके बाद अब ठंड का असर भी महसूस हो रहा है. राजधानी पटना के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 16 नवंबर, 2024 दिन शनिवार को न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटे में सबसे कम बांका में न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मौसम बदलने के साथ ही पटना के कई इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव दिख रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में घना से अत्यंत घना कुहासा को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही 7 जिलों में मध्यम से घना कुहासा का अलर्ट जारी किया है.


बिहार के इन जिलों को मिला अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सुपौल, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा,  शिवहर और अररिया के साथ किशनगंज जिले में 16 नवंबर 2024 दिन शनिवारा को बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. ध्यान दें कि मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.


यह भी पढ़ें:चाचा ने छोड़ा तो भतीजे को अलॉट, चौबीस में चिराग का काम पैंतीस तो पशुपति हुए बेगाने


पटना मौसम विभाग ने साथ ही राज्य के मधेपुरा,समस्तीपुर, सारण,  पूर्णिया, सहरसा,  कटिहार और वैशाली जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की है. बता दें कि मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.


रिपोर्ट: निषेद


यह भी पढ़ें:Bihar Politics: बेटे निशांत कुमार के साथ हरियाणा पहुंचे CM नीतीश, जानें वजह


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!