Banka News: हाय रे गरीबी! कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 5 लोगों ने खाया सल्फास
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2516528

Banka News: हाय रे गरीबी! कर्ज से परेशान होकर एक परिवार के 5 लोगों ने खाया सल्फास

Banka News: सभी लोगों को आनन-फानन में रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया, जहां डॉक्टर ज्योति भारती द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था देख भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया.

प्रतीकात्मक

Banka News: बिहार के बांका से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां अमरपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ गांव में कर्ज से परेशान होकर एक ही परिवार के 5 लोगों के जहर खा लेने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वे अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे हैं. इस घटना में जिंदा बची युवती सविता कुमारी ने बताया कि मेरे पिता पर बहुत ज्यादा कर्ज हो गया था. किस्त वाले लगातार परेशान कर रहे थे. इसी बात को लेकर पिताजी और मां ने कहा कि मेरा नाम सब जगह खराब हो गया है. अब जी नहीं सकते.

युवती ने बताया कि पहले मेरे दोनों भाइयों फिर मुझे और फिर मां और पिताजी ने खुद अनाज में डालने वाली सल्फास की टिकिया खा ली. उसने कहा कि मेरे छोटे भाई राकेश कुमार ने टिकिया मुंह में लेने के बाद उगल दिया था. वहीं कन्हैया महतो की भाभी बीना देवी ने बताया कर्ज से परेशान होकर मेरे देवर गोतनी और बच्चों ने 2:00 बजे रात में जहर खा लिया था. मुझे छोटे देवर ने सूचना दी आइए देखिए इन लोगों ने जहर खा लिया फिर सभी लोगों को आनन फानन मे रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया.

ये भी पढ़ें- इमोशन, थ्रिलर और सस्पेंस... हत्यारे पति की कहानी पर क्राइम मूवी भी फीकी पड़ जाए!

अस्पताल में डॉक्टर ज्योति भारती के द्वारा प्राथमिक इलाज कर चार लोगों की गंभीर अवस्था देख भागलपुर रेफर कर दिया. परिवार के लोगों के द्वारा बताया गया भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत रास्ते में ही हो गई. परिवार के लोगों द्वारा बताया गया कि भागलपुर जाने के क्रम में कन्हैया महतो की मौत रास्ते में ही हो गई. तीन की स्थिति बहुत ही गंभीर बताई जा रही है.

रिपोर्ट- बीरेंद्र

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news