Patna: बिहार में जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बीजेपी लगातार इस मामले लेकर राज्य सरकार पर हमला बोल रही है. इसी बीच बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि इस हादसे को लेकर कोई भी जिम्मेदार नहीं है. हमे शराब को लेकर और ज्यादा जागरूकता फैलाने की जरूरत है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कही ये बात 


बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि इसके लिए कोई जिम्मेदार नहीं है, सरकार को सिर्फ़ प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ा नहीं जाना चाहिए. बीजेपी सवाल तो कर रही है, लेकिन शराब से गुजरात, यूपी और हरियाणा में जो मौते हुई है, उसपर भी तो चर्चा होनी चाहिए. इसके अलावा हमे इस मामले पर और ज्यादा  जागरूकता फैलाने की जरूरत है. '


CM नीतीश ने भी जारी किया बयान


इस मामले पर CM नीतीश कुमार ने भी बयान जारी कर दिया है. उन्होंने अपने बयान में कहा,"'जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही, उन्होंने लोगों को खुद ही सचेत रहने की सलाह दी है. 


तेजस्वी यादव ने भी किया पलटवार


जहरीली शराब पीने से मौत के मामलों में तेजस्वी यादव ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि जहरीली शराब से मौत के मामले में मध्य प्रदेश और कर्नाटक सबसे ऊपर हैं. इसके अलावा गुजरात के हालात भी बिहार से ज्यादा बुरे हैं.  इस कानून की समीक्षा को लेकर उन्होंने कहा,"इस तरह के विचार रखने वाले सभी लोग इस मामले को सदन के अंदर उठाएं. एक विधायी मामले पर सड़कों पर बहस नहीं की जा सकती है. उन्होंने आगे कहा, "भाजपा 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी संभावनाओं को लेकर सतर्क है. इसके पास देने के लिए बहुत कम है, इसलिए यह हर तरह के नाटक में लिप्त है.