बिहार: दूसरी लहर में पहली बार 1 हजार से कम केस, 13 जिलों में 10 से कम मामले
Bihar Samachar: शुक्रवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से बिहार के लिए सुकून देने वाला रहा.
Patna: कोरोना की दूसरी लहर जारी है और सरकार अपने स्तर से संक्रमण पर नियंत्रण का प्रयास कर रही हैं. शुक्रवार का दिन कोरोना संक्रमण के लिहाज से बिहार के लिए सुकून देने वाला रहा.
ऐसा इसलिए क्योंकि दूसरी लहर में ऐसा पहली बार हुआ है जब बिहार में 24 घंटे में कोरोना के 991 नए केस सामने आए.
बिहार में पहली बार 24 घंटे में 1000 से कम केस आए और इससे भी बड़ी बात ये कि ये 991 केस 24 घंटे में 1 लाख 13 हजार 446 सैंपल की जांच के बाद सामने आए हैं. अब बिहार के 4 जिलों में ही 50 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि 13 जिलों में 2 से 9 तक केस मिले हैं.
वहीं, सूबे के 21 जिलों में 10 से 50 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं राजधानी पटना की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 143 नए संक्रमित मिले. वहीं, संक्रमण के लिहाज से दूसरे नंबर पर समस्तीपुर जिला रहा जहां 55 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
अररिया में 52 और पूर्णिया में 51, सीवान जिले में भी 51 केस मिले जबकि सबसे कम नए केस जहानाबाद जिले में सामने आए, जहां मात्र 2 नए मरीज मिले हैं. अब कोरोना के 10 हजार 308 एक्टिव मरीज बिहार में रह गए हैं.
राज्य में रिकवरी रेट 97.80 फीसदी पहुंच गई है. अब तक सूबे में 6 लाख 95 हजार 562 कोरोना के मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. हालांकि, राज्य में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 23 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- देशी कंपनी को 30 करोड़ वैक्सीन बनाने के लिए 1500 करोड़ एडवांस देगी केंद्र सरकार: सुशील मोदी
वहीं कोरोना के गिरते आंकड़ों को अगर देखा जाए तो कहा जा सकता है कि लॉकडाउन का व्यापक असर अब दिख रहा है और बिहार कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की ओर बढ़ रहा है.