Bihar Crime News: शेखपुरा के बरबीघा में पेट्रोल पंप संचालक और संवेदक नरसिंहपुर निवासी अरविंद सिंह के वाहन पर अपराधियों ने शुक्रवार (30 जून) की रात गोलीबारी कर दी. हमले में पेट्रोल पंप संचालक बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उधर आरा में भी बेखौफ अपराधियों ने एचपी पेट्रोल पंप परिसर में फायरिंग कर दहशत फैला दी. ये घटना पीरो के सुप्रसिद्ध बहरी महादेव धाम के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप परिसर की है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और फायरिंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए मोबाइल सर्विलांस का सहारा ले रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


घटना के संबंध में बताया जाता है कि शराब के नशे में बाइक सवार दो अपराधी पेट्रोल पंप पर आए और बगैर पैसा दिए नोजल मैन से पेट्रोल भरने को कहा. नोजल मैन की ओर से इनकार किए जाने पर गाली-गलौज करते हुए दोबारा आने की धमकी दी. 20 मिनट के बाद दोबरा लौटे अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. दो फायर मिस हो गए और तीसरे फायर में नोजल मैन बाल-बाल बचा. अपराधी हथियार लहराते हुए भागने में कामयाब हो गए.


ये भी पढ़ें- शिवहर में बैंक लूटकांड का खुलासा, 7 गिरफ्तार, जानें इस वारदात की पूरी कहानी


पंप के एक कर्मी के अनुसार अक्सर ही अपराधी तेल लेने के लिए आते थे, लेकिन आज नशे में धुत होकर आए और मुफ्त का तेल मांगने लगे. पेट्रोल कर्मियों की ओर से इनकार करने पर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया. एसडीपीओ राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए लगातार छापामारी कर रही है. उधर 12 जून को राजधानी पटना में भी पेट्रोल पंप के प्रबंधक को लूटने का प्रयास किया गया था.


ये भी पढ़ें- समस्तीपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामने, युवक की बेरहमी से पिटाई कर चटवाया थूक


अपराधियों ने पटना सिटी के पास एक पेट्रोल पंप के प्रबंधक को लूटने का प्रयास किया था, मगर वो असफल रहे थे. जब बात नहीं बनी तो उन्होंने पेट्रोल पंप प्रबंधक को गोली मार दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गए थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन- फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था और पुलिस को सूचना दी थी. घायल पंप कर्मी को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था.