Patna: माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि (एसटीइटी-2019) के मामले में शिक्षा विभाग ने बीच का रास्ता निकाल लिया है. 21 जून को बाकी बचे तीन विषयों के परिणाम आने के बाद जिस तरह से छात्र सड़क पर उतरे उससे शिक्षा विभाग को अपनी गलती का एहसास हुआ.
 
विभाग ने साफ किया है कि एसटीइटी 2019 (STET 2019) की परीक्षा में जो भी अभ्यर्थी पास हुए हैं उन्हें नियोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा. लेकिन एसटीइटी 2019 में पास अभ्यर्थी कब सरकारी शिक्षक (Sarkari Teacher Job) बनेंगे इसका जवाब विभाग के पास नहीं है. दूसरी ओर एसटीइटी 2019 में नतीजों पर धांधली का आरोप लगाते हुए अब इसे कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी हो रही है.
 
21 जून 2021 को शिक्षा विभाग ने जब एसटीइटी 2019 के बाकी बचे तीन विषयों के परिणाम की घोषणा की तो शायद उसे इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि छात्र नतीजे से इस कदर भड़क जाएंगे. सारा बवाल नतीजों की दो कैटेगरी 'क्वालिफाइड एंड इन मेरिट लिस्ट' और 'क्वालीफाइड बट नोट इन मेरिट लिस्ट' से शुरू हुआ.
 
शिक्षा विभाग को अपनी गलती का एहसास हो गया और अब उसने ये फैसला लिया है कि एसटीइटी 2019 में सफल सभी अभ्यर्थी सातवें और उससे आगे के नियोजन में शामिल होंगे. दरअसल, एसटीइटी 2019 की बहाली को शिक्ष विभाग ने सातवें चरण की बहाली का नाम दिया है.
 
हालांकि, सातवें चरण की बहाली कब शुरू होगी और कब खत्म इसका जवाब विभाग के पास नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि विभाग नियोजन प्रक्रिया के देरी होने की वजह से काफी बदनाम रहा है. अभ्यर्थियों के मुताबिक,अगर विभाग ईमानदार होता तो वो कब के शिक्षक बन गए होते. दूसरी ओर शिक्षक संघ एसटीइटी 2019 के नतीजों को लेकर सरकार पर ईमानदार नहीं होने का आरोप लगा रहे हैं. 
 
बिहार में टीइटी शिक्षक ने नतीजों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और इसे अब कोर्ट में चुनौती देने की तैयारियां हो रही है. टीइटी उत्तीर्ण शिक्षक संघ के संयोजक अमित विक्रम के मुताबिक,मेरिट और नॉन मेरिट लिस्ट बनाकर सीटों को बेचा गया है. एक अभ्यर्थी ने कहा कि अभी तो छठे दौर का नियोजन पूरा होगा और फिर कब सातवें दौर का नियोजन शुरू होगा इसकी गारंटी नहीं है. कई बार संशोधित शेड्यूल हमलोग देख चुके हैं और लेकिन अब नियोजन हर हाल में होना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 के पार जाने पर लालू का तंज, बोले-डबल इंजन सरकार…
 
 प्रदेश संयोजक टीइटी उतीर्ण शिक्षक संघ अमित विक्रम ने कहा कि नतीजों में धांधली की गई है. सीट बेची गई है और हमलोग इसके खिलाफ हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसे चुनौती देंगे. 
 शिक्षा विभाग की नई अधिसूचना के मुताबिक, एसटीइटी 2019 में सफल सभी अभ्यर्थी सातवें और आगे की नियोजन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.


शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि 21 जून के परिणाम से भ्रम की स्थिति पैदा हो गई जिसे नई अधिसूचना से दूर कर लिया गया है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी के मुताबिक,नियोजन समय पर हो ये सरकार की प्राथमिकता में है. विजय चौधरी केअनुसार, जो भी भ्रम 21 जून के परिणाम से हुए थे अब उसमें सुधार कर लिया गया है.