हाजीपुर: बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में शराब माफियाओं पर एक कुत्ता की हत्या करने का आरोप लगा है. इस मामले की एक प्राथमिकी कुत्ते के मालिक द्वारा थाने में दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब तस्करों को था कुत्ता पर शक
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सदर थाना क्षेत्र के दिघी लाल पोखर निवासी प्रभात कुमार ने आरोप लगाया है, उनके कुत्ते की हत्या मात्र इसलिए कर दी गई कि शराब तस्करों को शक था कि यह कुत्ता पुलिस का है.


'गांव के लोगों ने की हत्या'
उन्होंने बताया कि उनका काले रंग का लेब्रा डॉग प्रजाति का कुत्ता पटना से दो साल पूर्व खरीदा. गांव के ही लोगों ने कुत्ते को जहर देकर और पीट-पीटकर हत्या कर दी.


आधा दर्जन लोगों पर आरोप
कुत्ते की हत्या का आरोप करीब आधा दर्जन लोगों पर लगाया गया है. कहा गया है कि कुत्ते को मारने वाले लोग देसी विदेशी शराब बेचने का काम करते हैं. आरोप है कि तस्करों ने पुलिस का खोजी कुत्ता समझकर उसे मार दिया.


जांच में जुटी पुलिस
इधर, हाजीपुर सदर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी राघव दयाल ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने दावा किया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


(आईएएनएस)