Sharda Sinha Passes Away: लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, 11 दिनों से एम्स में थीं भर्ती, कल शाम से वेंटिलेटर पर
Sharda Sinha Passes Away: प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा का मंगलवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया. कल शाम उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके बेटे अंशुमान ने यूट्यूब के माध्यम से उनकी तबियत की जानकारी दी थी.
Sharda Sinha Passes Away: लोकगायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली AIIMS में मंगलवार को निधन हो गया. पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था और उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके बेटे अंशुमान सिन्हा ने यूट्यूब के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी दी. शारदा सिन्हा की हालत की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनके बेटे से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और चिराग पासवान भी AIIMS जाकर उनकी स्थिति के बारे में परिवार से मिले थे.
26 अक्टूबर से AIIMS में इलाज के लिए भर्ती हुई थी शारदा सिन्हा
शारदा सिन्हा को 26 अक्टूबर से AIIMS में भर्ती कराया गया था, जब उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी. उनका ऑक्सीजन स्तर गिरने के बाद 4 नवंबर को ICU में शिफ्ट किया गया. पिछले 11 दिनों से वे इलाज के लिए अस्पताल में थीं और स्वास्थ्य में गिरावट होने पर उन्हें मेडिकल ऑन्कोलॉजी वार्ड में भर्ती किया गया था. खाने-पीने में कठिनाई के चलते उन्हें काफी समय से इलाज की आवश्यकता थी. साथ ही सोमवार को उनके बेटे अंशुमान ने लोगों से यूट्यूब पर लाइव आकर मां की हालत के बारे में बताते हुए दुआ करने की अपील की थी. उन्होंने कहा कि उनकी मां एक बड़ी लड़ाई लड़ रही हैं और सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का अनुरोध किया.
पति ब्रजकिशोर सिन्हा का भी ब्रेन हेम्ब्रेज से हुआ था निधन
छठ पूजा से पहले ही शारदा सिन्हा का नया गाना 'दुखवा मिटाईं छठी मइया...' भी रिलीज हुआ था, जो उनके फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा था. 22 सितंबर को शारदा सिन्हा के पति ब्रजकिशोर सिन्हा का भी ब्रेन हेम्ब्रेज से निधन हो गया था, जिससे वे बेहद दुखी थीं. छठ के गीतों के लिए लोकप्रिय शारदा सिन्हा को उनके संगीत योगदान के लिए 2018 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उनकी सादगी भरी आवाज और भक्ति से भरे गीतों ने उन्हें 'बिहार कोकिला' के रूप में प्रतिष्ठित किया था.
ये भी पढ़िए- 'हिन्दू दुकानदारों से खरीदें छठ पूजा का सामान', गिरिराज सिंह के बयान की हकीकत देखें