पटना:Bihar News: बिहार में ईओयू ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. EOU ने बिहार खाद्य निगम के DGM के दो ठिकानों पर रेड डाली है. बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईओयू ने यह कार्रवाई की है. मिली जानकारी के अनुसार खाद्य निगम के सहायक प्रबंधक सह उप महाप्रबंधक शिशिर कुमार वर्मा के पटना और बेतिया आवास पर रेड की है. इसके अलावा उनके कार्यालय में भी छापेमारी की गई है. शिशिर कुमार वर्मा पर आय से अधिक संपत्ति रखने का मामला दर्ज कर यह छापेमारी की गयी है . ईओयू ने वर्मा के पटना कार्यालय और आवास के साथ साथ पैतृक आवास बेतिया में भी छापेमारी की और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


दरअसल , EOU ने शिशिर कुमार वर्मा के खिलाफ आर्थिक अपराध थाना में कांड संख्या 14 दिनांक 12 अक्टूबर 23 धारा 13(2) सहपठित धारा 13(1)(B) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम 1988 (यथा संशोधित 2018) दर्ज कर माननीय कोर्ट से सर्च वारंट लेकर छापेमारी शुक्रवार को शुरू की .वर्मा ने बिहार राज्य खाद्य निगम में कार्यरत रहते हुए अर्जित आय के स्रोत से 45 लाख 71 हजार 967 रुपये की परिसम्पत्ति अप्रत्य आनुपातिक धनार्जन के द्वारा अर्जित की जो उनकी ज्ञात आय से 101.6 प्रतिशत अधिक है. इसी को लेकर प्राप्त सर्च वारंट के आधार पर उनके पटना स्थित कार्यालय एवं पटना के साथ बेतिया के आवासीय परिसर में छापामारी की गयी.


इस दौरान उनके ठिकानों से जेवरात सहित कई अन्य प्रकार के कागजात मिलने की खबर है. बता दें कि शिशिर कुमार वर्मा 2016 में बिहार राज्य खाद्य निगम की नौकरी में आए थे और 7 साल के अंदर ही उन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित कर ली. जिसकी जांच EOU ने गुप्त तरीके से करने के बाद EOU थाना में मामला दर्ज किया. सुबह 7:00 बजे से ही आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है .


इनपुट-प्रकाश सिन्हा


 ये भी पढ़ें- Bihar Train News: दीनदयाल उपाध्याय-पटना रेलखंड पर परिचालन शुरू, युद्धस्तर पर पुनर्बहाली कार्य जारी