Patna: वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव के निधन के बाद बिहार सरकार ने एक दिवसीय राजकीय शोक का ऐलान कर दिया है.  पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव का गुरुवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था. वो 75 वर्ष के थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकीय शोक का हुआ ऐलान 


CM नीतीश ने राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. CM नीतीश ने केन्द्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है शरद यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख जयंत चौधरी, आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, तेजस्वी यादव सहित अन्य नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. 


शोक संदेश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कही ये बात


मुख्यमंत्री ने कहा, 'शरद यादव जी ने अपने व्यक्तित्व की बदौलत राजनीतिक सीमाओं के परे सभी विचारधारा के राजनीतिक दलों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. वह सात बार लोकसभा और तीन बार राज्यसभा सांसद रहे. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिये एक बड़ी क्षति है. वह लोहिया जी के विचारों पर चलने वाले राजनेता थे.'