IGIMS में Corona के मरीजों का मुफ्त इलाज कराएगी बिहार सरकार: नीतीश कुमार
Bihar News: सीएम लिखा, `IGIMS पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.`
Patna: कोरोना वायरस से पूरा देश कराहा रहा है और इससे बिहार भी अछूता नहीं है. राज्य में आए दिन कोविड के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. ऐसे में सरकार संक्रमण से बचाव के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को ट्वीट कर ऐलान किया कि पटना IGIMS में सभी कोविड मरीजों का इलाज राज्य सरकार मुफ्त में कराएगी.
सीएम ट्वीट कर लिखा, 'इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) पटना में सभी कोविड-19 के मरीजों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा. चिकित्सीय सेवाओं एवं दवाओं पर हुए खर्च का वहन राज्य सरकार करेगी.'
वहीं, एक अन्य ट्वीट में सीएम ने लिखा, 'बिहार के सभी जिलों के अस्पतालों में उपलब्ध वेंटिलेटर को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया है. यह कार्य सरकारी प्रयास अथवा निजी क्षेत्र की संयुक्त भागीदारी से सुनिश्चित किया जा सकेगा.'
गौरतलब है कि बिहार में तेजी से बढ़ते कोविड मामलों के बीच सीएम नीतीश लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरूस्त करने में लगे हैं. इसी क्रम में कुछ दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को मुफ्त कोविड टीका लगाने का ऐलान किया था.