बिहार सरकार ने HC में दिया खाली बेड्स का ब्यौरा, कहा-पटना के अधिकतर सेंटरों में आधे से ज्यादा बेड रिक्त
कोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना सेंटरों में मौजूद खाली बेड्स की जानकारी मांगी थी. जिसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है.
Patna: कोरोना काल में ही राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर पटना हाईकोर्ट लगातार सुनवाई कर रही है. इसी को लेकर कोर्ट ने राज्य सरकार से कोरोना सेंटरों में मौजूद खाली बेड्स की जानकारी मांगी थी. जिसको लेकर राज्य सरकार ने पूरी जानकारी उपलब्ध करा दी है.
सरकार ने खाली बेड्स का ब्यौरा
सरकार ने कोर्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि आईजीआईएमएस में 360 में से 176 बेड खाली है. इसके अलावा पीएमसीएच में 162 बेड में से 47 बेड खाली है. वहीं, इएसआइसी बिहटा के 67 में से 25 बेड खाली है. पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के 110 बेड में सिर्फ 32 ही मरीज भर्ती हैं, बाकि के बेड खाली है. इसके अलावा मेदांता के 50 बेड सौ फीसदी खाली हैं.
राज्य में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले
सरकार ने कोरोना की दूसरी लहर को रोकने के लिए पूरे राज्य में लॉकडाउन लगा दिया था. जिसके बाद से राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटें में राज्य में कोरोना के 3306 नये मामले मिलें हैं. राज्य के 27 जिलों में 100 कम से कम कोरोना के नए मामले सामने आए है.
ये भी पढ़ें- पप्पू यादव का संजय जायसवाल पर तंज, कहा-MBBS डिग्री असली है तो मरीजों का इलाज कीजिए
इसके अलावा राजधानी पटना में भी कोरोना के मामलों में गिरावट हुई है. पटना में कोरोना के 285 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसके अलावा राज्य में सबसे ज्यादा मामले बेगूसराय में मिलें हैं. बेगूसराय में कोरोना के 313 नये मामले सामने आएं हैं.