पप्पू यादव का संजय जायसवाल पर तंज, कहा-MBBS डिग्री असली है तो मरीजों का इलाज कीजिए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar905919

पप्पू यादव का संजय जायसवाल पर तंज, कहा-MBBS डिग्री असली है तो मरीजों का इलाज कीजिए

Bihar Samachar: बिहार में कोरोना कहर जारी है. इस बीच जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर ट्वीट कर हमला किया है.  

पप्पू यादव का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पर तंज

Patna: बिहार में कोरोना कहर जारी है. इस बीच जाप प्रमुख पप्पू यादव ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पर ट्वीट कर हमला किया है. पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा, ‘आदरणीय संजय जायसवाल जी, बिहार में सर्वाधिक 80 डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गयी. आप डिग्रीधारी MBBS डॉक्टर हैं. इसलिए इस आपदा में थोथी बयानबाजी के बजाय कोरोना मरीजों का उपचार कीजिए. संबित पात्रा से प्रतियोगिता मत कीजिए. PM साहब की तरह आपकी डिग्री असली है न.’

इसके अलावा, एक अन्य ट्वीट में  पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव ने एक अन्य भाजपा नेता प्रदीप सिंह पर जोरदार हमला किया. उन्‍होंने सांसद प्रद्रीप सिंह और मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को खुली चुनौती दी है. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने प्रदीप सिंह के खिलाफ ट्वीट किया है, इससे पहले भी एम्बुलेंस मामले में उन्होंने ट्वीट किया था.

पप्‍पू यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सांसद पर कार्रवाई करें. वरना जेल से बाहर जाने के बाद उन्‍हें उपचार करना करना है. वे उनका मानसिक उपचार कर देंगे. दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव को पिछले दिनों अपहरण के एक पुराने मामले में मधेपुरा पुलिस ने पटना से गिरफ्तार किया था. वहां से वे वीरपुर सुपौल जेल भेज दिया गया. अभी पप्‍पू यादव दरभंगा में हैं, जहां डीएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है.

Trending news