पटना: बिहार सरकार को प्रदेश में रहने वाले लोगों के बेहतर स्वास्थ्य की चिंता है. सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित हर सुविधा मुहैया कराना है. गंभीर बीमारियों का इलाज कराने में असमर्थ लोगों को आर्थिक मदद के लिए सरकार सीएम चिकित्सा सहायता योजना लेकर आई है. इस योजना का लाभ उठाकर लोग लाखों रुपये का इलाज करवा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीपीएल वाले मरीजों को प्रदान की जाएगी वित्तीय सहायता
बता दें कि सीएम चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत बीपीएल वाले मरीजों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. अगर सरकारी अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो पता है तो मरीज निजी अस्पतालों में भी इलाज करवा सकते हैं. विशेष रूप से बता दें कि इस योजना का लाभ राज्य के केवल बीपीएल धारक निवासियों को ही दिया जाएगा. लोगों की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा एक बोर्ड का गठन किया गया है. लोग इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद मिलेगी. 


कैंसर रोगियों को दी जाएगी आर्थिक मदद
बता दें कि सीएम चिकित्सा सहायता योजना की मदद से कैंसर रोगियों को 40 हजार से 60 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. इस मदद से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. इसके अलावा हार्ट पेशेंट के लिए एक लाख तक की सहायता दी जा सकती है. सामान्य हृदय रोगों के लिए उपचार भत्ता 30 हजार रुपये हो सकता है, लेकिन बाईपास के मामले में सहायता एक लाख रुपये तक दी जा सकती है. एड्स से प्रभावित मरीजों को 1 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी. लोगों को खास तौर पर बता दें कि इस योजना का लाभ केवल बिहार के निवासियों को ही दिया जाएगा. योजना के तहत अप्रवासियों के लिए कोई कवरेज नहीं है. साथ ही रोगी या परिवार के कमाने वाले सदस्य की आय 1 लाख रुपये से कम होनी चाहिए.


ये भी पढ़िए-  बिहार सरकार का फैसला बोर्ड परीक्षा आयोजित करने वाले शिक्षकों को जातीय सर्वे के कार्यों में मिलेगी छूट