पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए इसे 'दंगाइयों की पार्टी' करार दिया. लालू यादव ने कहा कि, बीजेपी दंगाइयों की पार्टी है और हर पार्टी उसके सामने झुकी लेकिन मैंने अब तक ये कभी नहीं किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'BJP के सामने कभी नहीं झुकेंगे'
लालू यादव ने कहा, 'मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि लालू प्रसाद उनके सामने कभी नहीं झुकेंगे. अगर मैं उनके सामने झुक गया होता तो मुझे जेल नहीं होती. मैं जेल गया, लेकिन उनके साथ कभी समझौता नहीं किया.'


'RSS-BJP से पुरानी दुश्मनी'
आरजेडी अध्यक्ष ने कहा, 'मेरी बीजेपी और आरएसएस से पुरानी दुश्मनी है. इन दोनों संगठनों के नेताओं ने मुझे झुकाने की बहुत कोशिश की लेकिन मैंने ऐसा पहले कभी नहीं किया और भविष्य में भी नहीं करूंगा.'


2024 में बीजेपी को हराएंगे: लालू
लालू ने कहा, 'देश में विपक्षी दलों की एकता पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार काम कर रहे हैं और हम 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे.'


मैंने गरीबों की झोपड़ियों में किया भोजन
उन्होंने यह भी कहा कि जब वह बिहार के मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने गरीबों की झोपड़ियों में जाकर भोजन किया. लालू प्रसाद ने कहा, हमारी गरीब बहनों ने मेरे लिए मक्के की रोटी और सब्जी बनाई और मुझे खाने को दिया. इस राज्य और देश के गरीब लोगों के साथ मेरा ऐसा ही रिश्ता था. उस समय सभी भाईचारे में रहते थे.


जंगलराज पर लालू ने क्या कहा?
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि, जब बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार बनी तो भाजपा नेता जंगल राज के आरोप लगा रहे थे. उनकी केवल सरकार तोड़ने की महत्वाकांक्षा है. इस बार, हम उन्हें सरकार पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं देंगे.


(आईएएनएस)