पटना: Bihar Cabinet Minister List: बिहार में महागठबंधन सरकार में आज मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. इसमें कुल 31 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. जिसके बाद कुल मंत्रियों की संख्या 33 हो गई. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शपथ ग्रहण के बाद मंत्रियों के विभाग का बंटावारा भी हो गया. नीतीश कुमार के पास गृह, तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य एवं तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मिला है.


यहां देखें मंत्रियों की विभागों के साथ सूची (Bihar Minister Portfolio List)


नीतीश कुमार-सामान्य प्रशासन, गृह, मंत्रिमंडल सचिवालय, निगरानी, निर्वाचन. इसके अलावा ऐसे सभी विभाग जो किसी के आवंटित नहीं है.
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी विकास, आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग का प्रभार.
विजय कुमार चौधरी-वित, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य.
बिजेंद्र प्रसाद यादव-ऊर्जा, योजना एवं विकास
आलोक कुमार मेहता -  राजस्व एवं भूमि सुधार 
आफाक आलम - पशु एवं मत्स्य संसाधन
तेज प्रताप यादव- पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन 
अशोक चौधरी - भवन निर्माण
श्रवण कुमार - ग्रामीण विकास
सुरेंद्र प्रसाद यादव - सहकारिता
रामानंद यादव - खान एवं भूतत्व
लेशी सिंह - खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण
मदन सहनी - समाज कल्याण
सर्वजीत कुमार - पर्यटन
ललित यादव - लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण
संतोष कुमार सुमन - एससी/एसटी कल्याण
संजय कुमार झा - जल संसाधन और सूचना एवं जनसंपर्क
शीला कुमारी - परिवहन
समीर महासेठ - उद्योग
चंद्रशेखर - शिक्षा
सुमित सिंह - विज्ञान एवं प्रावैधिकी
सुनील कुमार - मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन
अनिता देवी -पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण
जितेंद्र कुमार राय-कला, संस्कृति एवं युवा
जयंत राज-लघु जल संसाधन
सुधाकर सिंह-कृषि
मोहम्मद जमा खान-अल्पसंख्यक कल्याण
मुरारी प्रसाद गौतम-पंचायती राज
कार्तिक कुमार-विधि
शमीम अहमद-गन्ना उद्योग
शाहनवाज-आपदा प्रबंधन
सुरेंद्र राम-श्रम संसाधन
मोहम्मद इसराईल मंसूरी-सूचना प्रावैधिकी


बता दें कि मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकण का विशेष ध्यान रखा गया है. इसमें एक बार फिर मुस्लिम-यादव समीकरण को खास तवज्जो दी गई है. राजद कोटे से 16, जदयू से 11, कांग्रेस से 2, हम और निर्दलीय से एक मंत्री बनाया गया है.


ये भी पढ़ें-बिहार: पिता के निधन के बाद विजय चौधरी की हुई थी सियासत में इंट्री, जानिए कैसे बने नीतीश के खास