Patna: बिहार में कैबिनेट विस्तार को लेकर महागठबंधन द्वारा मंथन जारी है. बिहार के नए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात कर राज्य में कैबिनेट विस्तार पर चर्चा की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'पूरे देश में लागू होगा बिहार मॉडल'


कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने के बाद, तेजस्वी यादव ने दावा किया कि नीतीश कुमार के राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व वाले महागठबंधन के साथ हाथ मिलाने के लिए फिर से भाजपा को छोड़ने की तर्ज में, देश में उसी मॉडल को दोहराया जाएगा.


'यह सरकार जनता की सरकार है'


राजद नेता ने कहा, 'यह सरकार जनता की सरकार है. अब इसे पूरे देश में दोहराया जाएगा क्योंकि लोग बेरोजगारी, महंगाई और सांप्रदायिकता से तंग आ चुके हैं.' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का निर्णय भाजपा की राजनीति की शैली के लिए एक तमाचा है और अपने पिछले झगड़े के आरोपों पर कहा कि हर घर में झगड़े होते हैं लेकिन हम एक ही समाजवादी मान्यताओं से हैं. उन्होंने गांधी, माकपा प्रमुख सीताराम येचुरी, भाकपा के डी. राजा और अन्य नेताओं को भी धन्यवाद दिया. मंत्रिमंडल का विस्तार कुछ ही दिनों में होने के कारण बैठक का महत्व बढ़ गया है.


बता दें कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से अलग होकर नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यूनाईटेड) ने राष्ट्रीय जनता दल से हाथ मिला लिया है. नयी सरकार में 10 अगस्त को नीतीश ने मुख्यमंत्री पद की और राजद नेता तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.


(इनपुट: आईएएनएस)