पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में दशहरा और दिवाली के बीच कराए जा सकते हैं. नगर पालिका चुनावों के लिए 10 और 20 अक्टूबर को दो चरणों में मतदान हो सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग दशहरा के बाद और दिवाली के पहले दो चरणों में नगरपालिका चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर तैयारियों में जुटा है. कहा जा रहा है यह तैयारी भी अंतिम चरण में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि पहले चरण के मतदान के लिए 8 अक्टूबर तक बैलेट यूनिट में मतपत्र लगाकर तैयार कर लें. साथ ही दूसरे चरण में उपयोग आने वाले इवीएम में 18 अक्टूबर तक बैलेट यूनिट मतपत्र के साथ तैयार करने को कहा गया है.


बता दें कि 5 अक्टूबर को विजया दशमी है, जबकि 24 अक्टूबर को दिवाली त्योहार है.


आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि महत्वपूर्ण व्यक्तियों के नाम नहीं छूटे होने से संबंधित निबंधन पदाधिकारियों से प्रमाण पत्र प्राप्त कर आयोग को भेजी जाए. 30 अगस्त से 5 सितंबर तक जिलों को संशोधित मतदाता सूची की छपाई करानी होगी.


आयोग ने कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने के लिए पांच सितंबर तक तिथि निर्धारित की है, जबकि जिला स्तर पर निर्वाचन करानेवाले पदाधिकारियों तथा बूथों के निकट रहनेवाले मतदाता का नाम, मोबाइल नंबर का काम सात सितंबर से 20 सितंबर तक पूरी कर ली जाए.


आयोग ने सभी जिलों से सुरक्षा बलों की उपलब्धता की रिपोर्ट गुरुवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. राज्य निर्वाचन आयोग राज्य की 224 नगरपालिकाओं के 4874 वार्डो के मतदान कराने की तैयारी में है. इसके लिए 14043 बूथों की स्थापना की गई है.


(आईएएनएस)