Bihar News: पटना के मनेर में बालू लोडिंग नाव गंगा में डूबी, 12 लोग लापता
मनेर क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम पर गंगा नदी में नाव तेज हवा के कारण डूब गई. इस नाव में 18 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोग बाहर निकल गए और 12 लोग लापता बताए जा रहे है.
पटनाः पटना के मनेर क्षेत्र के हल्दी छपरा संगम पर गंगा नदी में नाव तेज हवा के कारण डूब गई. इस नाव में 18 लोग सवार थे. जिनमें से 6 लोग बाहर निकल गए और 12 लोग लापता बताए जा रहे है. बताया जा रहा है कि रामपुर घाट से बालू लेकर नाव सारण छपरा के लिए जा रही थी. तभी मनेर के हल्दी छपरा संगम के पास नाव ओवरलोड बालू होने के कारण नाव पलट गई. वहीं नाव वैशाली जिले के गोविंदपुर की बताई जा रही है.
हादसे में 12 लोग लापता
नाव पर सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन 6 लोग बहार निकल पाए. अन्य 12 लोग लापता बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मनेर और सारण के बीच गंगा नदी में आज सुबह दो नावें आपस में टकरा गई और नदी में डूब गई. इस हादसे के वक्त काफी तेज गति से हवा चल रही थी. तेज गति से हवा चलने के वजह से गंगा नदी की लहरों ने विकराल रूप ले लिया. जानकारी के मुताबिक दोनों नाव में मजदूर और नाविक सवार थे.
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि नदी में डूबी नदी पर सवार लोगों को तैर कर दूसरी नाव के सहारे निकाला गया है. मनेर थाना क्षेत्र के अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि हल्दी छपरा संगम के समीप एक नाव नदी में डूबी है. उन्होंने आगे बताया कि वो क्षेत्र उनके अंदर नहीं आता है. हालांकि अब तक किसी के हताहत की सूचना नहीं है.
मनेर से गोविंदपुर वैशाली जा रही थी नाव
बताया जाता है अवैध बालू लदे नाव को मनेर से गोविंदपुर वैशाली ले जाया जा रहा था नाव भी यहीं का है. वहीं मनेर थाना के सब इंस्पेक्टर ने बताया की हल्दी छपरा घाट के पास एक नाव की डूबने की पुष्टि करते हुए कहा है नाव हादसा हुआ है लेकिन लेकिन मनेर थाना में नहीं बल्कि डोरीगंज थाने में हुई है और कई लोग लापता है जिनकी तलाश जारी है. फरहान लगातार अवैध बालू खनन को लेकर नाव हादसा नदी में होते रहते है. लेकिन हर बार प्रशासन और पुलिस एक दूसरे पर फेंकते हुए नजर आते हैं.
यह भी पढ़े- Jharkhand: रामगढ़ में तेज हवा और मूसलाधार बारिश से कई मकान गिरे, भैरवी नदी का बढ़ा जलस्तर