Patna News: बिहार में जमीन मापी के लिए ई-मापी पोर्टल लॉन्च, अब ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन
Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मंत्री आलोक मेहता ने लोगों की सहूलियत के लिए ई-मापी लॉन्च किया है, जिसके तहत जमीन की मापी कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
Bihar News: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 20 दिसंबर, 2023 दिन बुधवार को जमीन की मापी के लिए ई-मापी पोर्टल लॉन्च किया है. अब आपको अपनी जमीन की मापी कराने का आवेदन करने के लिए अंचल कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है. अब आप कहीं से भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ विभाग की आधिकारिक वेबसाइ www.emapi.bihar.gov.in पर जाना होगा.
मापी के लिए आवेदन करना आसान
विभाग के इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा कर समय सीमा के अंदर आप अपनी जमीन की मापी करा सकते है. राजस्व कर्मचारी द्वारा मापी के लिए अनुशंसा के बाद अंचल कार्यालय द्वारा आवेदक को ऑनलाइन विधि द्वारा ही मापी के लिए जमीन शुल्क का भुगतान करने की सूचना दी जाएगी. आवेदक को मापी के लिए तीन संभावित तिथि का चयन करने के बाद आवेदक को अंचलाधिकारी के लॉगिन में भेजना होगा.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय पुलिस ने ट्रक से बरामद की 173 कार्टून विदेशी शराब, चालक गिरफ्तार
पूरे बिहार में एक ही मापी शुल्क
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि इससे आम लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी. यदि कोई जल्दबाजी में जमीन की मापी करना चाहता है, तो वह अतिरिक्त भुगतान कर एक सप्ताह के अंदर भी मापी करा सकता है. विभाग के अपर मुख्य सचिव बृजेश मल्होत्रा ने बताया कि कई मामलों में रैयतों के पास समय का अभाव होता है. इसके लिए वह ग्रामीण क्षेत्र में प्रति प्लॉट 500 और शहरी क्षेत्र में प्रति प्लॉट 1000 रुपए का शुल्क देकर मापी करा सकते हैं. लेकिन तत्काल मापी के लिए दुगना शुल्क रखा गया है यानी ग्रामीण क्षेत्र में प्रति खेसर 1000 और शहरी क्षेत्र में प्रति खेसर 2000 रुपये शुल्क देना होगा. मापी शुल्क पूरे बिहार में एक समान रखा गया है.
Reporter:- Rajnish
ये भी पढ़ें- Covid Variant JN.1 : देश में कोरोना के नए वैरिएंट का खतरा, बिहार के अस्पताल अलर्ट