Bihar: मानसून आने से पहले ही नगर निगम का दावा था कि इस बार कहीं भी जल जमाव की समस्या नहीं होगी. लेकिन बीते कल कुछ ही घंटों की मूसलधार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जल जमाव से निजात दिलाने के लिए शहर के सभी इलाकों में नगर निगम ने अपने पदाधिकारियों को सख्त निर्देशित किया था कि इस बार जल जमाव कहीं भी नही होना चाहिए जिसे लेकर नालों की उड़ाही लगातार की जा रही थी. बाबजूद इसके मुहल्लों में जल जमाव होने से नगर निगम प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.


ये भी पढ़ें- बिहार में मानसून ने दी दस्तक, अगले तीन दिन तक पूरे राज्य में होगी बारिश


पटना का पॉश इलाका कहे जाने वाला लालाजी टोला मुहल्ले में चेम्बर जाम होने से बारिश के पानी की निकासी नहीं होने के कारण नाले का पानी सड़क पर आ गया, जिसके चलते गंदे पानी की बदबू के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया.


वहीं, मौके पर पहुंचे नगर निगम कर्मी पिन्टू कुमार नगर निगम को ही कोसने लगे और छोटी मशीन के कारण पानी का निकास नहीं होने का ठीकरा फोड़ने लगे. जबकि कर्मी इसकी जानकारी नगर निगम को पूर्व में ही दे चुका था. वावजूद इसके ना तो कोई सुनने को तैयार है और ना ही काम करने को.