सासाराम: बिहार के अल्पंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान की एस्कॉर्ट गाड़ी मंगलवार तड़के रोहतास जिले के परसथुआ थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि अन्य चार पुलिसकर्मी घायल बताए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



बताया जाता है कि मंत्री अपने गृह क्षेत्र चैनपुर से वापस पटना लौट रहे थे. रास्ते में उनके एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन परसथुआ थाना क्षेत्र में एनएच-30 पर रूपी बांध गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कांस्टेबल जमालुद्दीन खान के रूप में हुई है. 


 



अन्य चार घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन कोचस क्षेत्र में पुलिस लाइन की थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिक्षक भी घायल जवानों से मिले. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.


 



इस घटना को लेकर सासाराम के सब इंस्पेक्टर गंगा प्रसाद रजक ने बताया कि ड्राइवर की मौत हो गई और 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों का इलाज सासाराम के एक अस्पताल में चल रहा है. बताया कि मृतक की पहचान कांस्टेबल जमालुद्दीन खान के रूप में हुई है.


(इनपुट आईएएनएस)