Bihar News: पेड़ ने रोका CM नीतीश का रास्ता, पैदल पहुंचे सचिवालय
CM नीतीश कुमार का रास्ता एक पेड़ ने दिया. दरअसल, मुख्य सचिवालय के सामने सड़क पर पेड़ गिरा हुआ था, जिस वजह से CM का कारकेड रूक गया.
Patna: CM नीतीश कुमार का रास्ता एक पेड़ ने दिया. दरअसल, मुख्य सचिवालय के सामने सड़क पर पेड़ गिरा हुआ था, जिस वजह से CM का कारकेड रूक गया. इस दौरान मुख्यमंत्री को अपनी गाड़ी से भी उतरना पड़ा और वो पैदल चल ही कर सचिवालय गए.
दरअसल, सोमवार को बिहार के राजधानी पटना में आंधी-तूफान की वजह से कई पेड़ गिर गए थे. इस दौरान एक पेड़ मुख्य सचिवालय के सामने सड़क पर भी गिर गया था. इस पेड़ को हटाने के लिए वहां नगर निगम नहीं पहुंची थी. इसी समय CM तीश कुमार मुख्य सचिवालय की ओर निकल पड़े. लेकिन उनकी गाड़ी अंदर नहीं जा सकी.
वहीं, CM नीतीश कुमार का कारकेड रूक जाने से प्रशासन में हलचल मच गई. सचिवालय से लेकर पटना नगर निगम तक में हडकंप मच गया. आधी रात को गिरे पेड़ को ना हटाने पर CM नीतीश कुमार भी काफी ज्यादा गुस्से में दिखाई दिए. CM निर्देश के बाद पटना नगर निगम और वन विभाग की टीम पहुंचकर रास्ते से पेड़ को हटाया. वन विभाग के कर्मचारी और पटना नगर निगम के कर्मी अभियान के तहत रास्ते को साफ़ किया गया.
वन विभाग की टीम पूरी मुस्तैदी से लगकर पेड़ को काटकर रास्ते को क्लियर करने में लगी हुई है. वन विभाग के कर्मी ने बताया कि जब नितीश कुमार यहां से गुजर रहे थे तो उस वक्त पेड़ गिरा हुआ था जिसके कारण उनको पैदल ही रास्ता पार करना पड़ा.
सुरक्षा में हुई चूक
मुख्यमंत्री के कारकेड को रुकना आम बात नहीं है. इसमें कई स्तर पर चूक साफ़ दिखाई दे रही है. इसके अलावा CM का इंटेलीजेंस डिपार्टमेंट भी पूरी तरह से सोया हुआ नजर आ रहा है. उन्होंने ने भी रास्ता क्लियर नहीं कराया था. उन्हें इस बात की जानकारी भी नहीं थी. इसके बाद कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है.