Bihar Politics: अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल! RJD ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला, भाजपा को बताया दलित विरोधी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2564320

Bihar Politics: अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल! RJD ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला, भाजपा को बताया दलित विरोधी

Amit Shah Statement on Ambedkar: संसद में डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर अमित साह के दिए गए बयान पर  सियासत गरमा गई है. राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गृहमंत्री शाह का शहर के अरवल मोड़ के समीप पुतला फूंका है. 

 

Bihar Politics: अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर बवाल! RJD ने फूंका केंद्रीय गृह मंत्री का पुतला, भाजपा को बताया दलित विरोधी

जहानाबादः Bihar Politics: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में संविधान पर चर्चा के दौरान संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर सियासत गरमा गई है. इसे लेकर राजद ने अमित शाह पर डॉ भीमराव आंबेडकर का अपमान करने का गंभीर आरोप लगाते हुए गृह मंत्री से इस्तीफा देने सहित कार्रवाई की मांग कर रहे है. 

इसी कड़ी में आज (18 दिसंबर) को जहानाबाद में राजद कार्यकर्ताओं ने अमित शाह के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए गृहमंत्री शाह का शहर के अरवल मोड़ के समीप पुतला फूंका है. इस दौरान अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुतला दहन कर रहे अनुसूचित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पासवान ने कहा कि संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर जी का अपमान पूरे अनुसूचित जाति जनजाति समाज का अपमान है. हमारे नेता लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव हमेशा अनुसूचित समाज के साथ खड़े रहे हैं. इसके लिए हम लोग अपने नेता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं. आज हम लोग पूरे देश में अमित शाह के बयान के विरोध में उनका पुतला फूंक रहे हैं. 

यह भी पढे़ं- Bihar Politics: पानी में मछली और 9-9 टुकड़ा हिस्सा! चुनाव में अभी एक साल पर महागठबंधन में तगड़ी महाभारत

वहीं राजद विधायक सुदय यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में जिस तरह का बयान दिया गया, उसे लेकर उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने बाबा साहब पर बयान देकर 90% बहुजन समाज को अपमानित किया है. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. नरेंद्र मोदी खुद गोधरा कांड के अभियुक्त हैं. 

राजद नेता रमेश यादव ने कहा कि भीमराव अंबेडकर गरीब गरीबों के आवाज देने के साथ-साथ आरक्षण दिए हैं. सदन में गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान से 85% लोग अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं. जो खुद तड़ीपार हैं, वे संविधान निर्माता पर इस तरह का बयान दे रहे हैं. उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
इनपुट-  मुकेश कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news