Patna: नीतीश सरकार (Nitish Government) राज्य के  कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जल्द ही बड़ा तोहफा दे सकती है. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ​और बढ़ती महंगाई के बीच एक जुलाई 2021 से बिहार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता (DA)मिल सकता है. फिलहाल वित्त विभाग इसे अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद कर्मचारियों को जब भी महंगाई भत्ते मिलेगा, तो उसमें जुलाई का एरियर भी होगा. नीतीश कैबिनेट की अगस्त में होने वाली बैठक में इसे मंजूरी दी जा सकते हैं. माना जा रहा है कि 15 अगस्त से पहले राज्य के सरकारी कर्मियों को 28 प्रतिशत DA का तोहफा दिया जा सकता है. 


इस फैसले के बाद बिहार सरकार के खजाने पर लगभग 2.5 हजार करोड़ रुपए का वित्तीय बोझ भी बढ़ेगा. इससे करीब चार लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार पहले ही अपने कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर चुकी है. इसके बाद से राज्य में इसे लागू करने की कोशिश जारी है.


 



'