Patna: कोरोना (Corona) की दूसरी लहर की वजह से देश में रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इसके अलावा देश में कोरोना की दवाई और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी भी हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen cylinder) की  कमी से बिहार भी अछूता नहीं हैं. ऐसे में राजू कुमार दास इन कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बन कर आये हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजू कुमार दास कोरोना काल में मरीजों को मुफ्त में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा की हमने प्राइवेट कंपनी मदद कर रही है. जिसके बाद वो ये काम कर पा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Lalu Yadav की रिहाई में कोरोना बना 'विलेन', करना पड़ेगा लंबा इंतजार!


रिफलिंग कर रहे राजू कुमार दास का कहना है कि मानव सेवा करना ही हमारा धर्म हैं. इस महामारी में लोग ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. ऐसे में हमने इस दौरान लोगों की मदद करने का सोचा है. हम लोगों को फ्री में ऑक्सीजन सिलेंडर दे रहे हैं. हम सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक ऑक्सीजन सिलेंडर देते हैं.


ऑक्सीजन लेने आये मरीज के परिजन ने बताया की अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी है. मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम है. वो भगवान का शुक्र है कि पप्पू यादव के कहने पर मुझे ऑक्सीजन दिया जा रहा है. ऑक्सीजन लेने आये एक और लोगों ने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी है. ऐसे में हमे यही पर ऑक्सीजन मिल रही है. राजू कुमार दास की इस पहल से हमें काफी ज्यादा फायदा हो रहा है. वो हमारे लिए इस समय भगवान के जैसे हैं.