पटना:Bihar Petrol Diesel Price, 19 March 2023: कच्चे तेल की कीमतों में लंबे समय से उतीर चढ़ाव देखने को मिल रही है. इसके बावजूद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. तेल कंपनियों ने बिहार में पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं. अरवल, भोजपुर, जमुई, शेखपुरा समेत राज्य के कई जिलों में अपडेट कीमतों के मुताबिक आज यानी 19 मार्च को भी कोई फेरबदल देखने को नहीं मिला है. इसके अलावा राज्य के विभिन्न जिलों में भी आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उतार-चढ़ाव दिखने को मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार के विभिन्न शहरों में कीमत


सीतामढ़ी- सीतामढ़ी में पेट्रोल के दाम 108.44 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.14 रुपये प्रति लीटर है.


दरभंगा- दरभंगा में पेट्रोल के दाम 107.91 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 94.65 रुपये प्रति लीटर है.


पूर्वी चंपारण- पूर्वी चंपारण में आज पेट्रोल के दाम 108.64 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.35 रुपये प्रति लीटर है


गोपालगंज- गोपालगंज में आज पेट्रोल के दाम 109.01 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.69 रुपये प्रति लीटर है.


कटिहार- कटिहार में पेट्रोल के दाम में 108.70 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.38 रुपये प्रति लीटर है


रोहतास- रोहतास में पेट्रोल के दाम 108.29 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.01 रुपये प्रति लीटर है.


पटना में पेट्रोल डीजल के भाव


बिहार की राजधानी पटना में तेल के भाव में गिरवाट देखने को मिला है. रविवार को राजधानी में पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा हर रोज सुबह छह बजे ही तेल के नए दाम भाव जारी किए जाते हैं. बिहार में काफी लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के दामों में स्थिरता बनी हुई है.


ये भी पढ़ें- Tulsi Health Tips: फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचाता है तुलसी का ज्यादा सेवन, जानें क्या हैं इसके साइडइफेक्ट्स