भोजपुर : भोजपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय चोरों में से एक चोर को करोड़ों रुपये की मूर्तियों के साथ गिरफ्तार किया है.दरअसल पुलिस ने एक कार से चोरी की करीब सात बेशकिमती मूर्तियों को न सिर्फ बरामद किया है, बल्कि गैंग के एक सरगना को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अष्टधातु मूर्तियों के साथ चोर गिरफ्तार 
पुलिस को यह बड़ी सफलता आरा -छपरा फोरलेन पर कोईलवर के समीप से हाथ लगी है. पकड़ा गया सरगना उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार के निर्देश में टीम पकड़े गए सदस्य से पूछताछ कर गैंग से जुड़े और सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है. बरामद मूर्तियों में बक्सर के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच ठाकुरबाड़ी से चोरी गई मूर्ति भी शामिल हैं. बरामद सभी मूर्तियां अष्टधातु की बताई जा रही है. जिसकी कीमत करोड़ों में आंका जा रहा है. पकड़े गए सरगना के पास से एक देसी पिस्तौल और गोली भी मिला है.


गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने में जुटी पुलिस
अंतरजिला मूर्ति चोर गिरोह के पांच सदस्य बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाइच स्थित मठ से शनिवार की रात अष्टधातु की राम -जानकी समेत कुल सात मूर्तियों को चुराकर कार से छपरा की ओर भाग रहे थे. इस दौरान कोईलवर पुलिस ने आरा -छपरा फोरलेन पर मनभावन चौक कोईलवर स्थित एक होटल के समीप कार समेत अन्य संदिग्ध को धर दबोचा. जबकि, उनके चार अन्य साथी भाग निकलने में सफल हो गए. तलाशी में एक देसी पिस्तौल और गोली भी मिला है. इधर, पुलिस मुजफ्फरपुर क्षेत्र निवासी संदिग्ध की हथियार समेत गिरफ्तारी के बाद कार की डिक्की की तलाशी के दौरान कार की डिक्की से छोटी -बड़ी सात मूर्तियों को बरामद किया गया. बाद में जब पुलिस की टीम ने पकड़े गए सख्श से सख्ती से पूछताछ की तो अन्य चार साथियों के नाम का भी पता चल गया. जिसके आधार पर पुलिस टीम के अन्य सदस्यों को भी पकड़ने में लगी है. इसके लिए टीम को बाहरी जिलों में भी भेजा गया है. 


साल 2011 में भी हुआ था मंदिर में मूर्ति चोरी का प्रयास
बरामद मूर्तियों में राम-जानकी,राधा कृष्ण,रिद्धि -सिद्धी और हनुमान की मूर्ति शामिल हैं. दूसरी ओर बक्सर के बड़का ढकाइच के ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर में बेशकीमती मूर्तियां होने के बावजूद पुलिस इसकी सुरक्षा को लेकर लापरवाह बनी हुई थी. इसी वजह से चोरों ने दूसरी बार इसे निशाना बनाया गया था. साल 2011 में चोरों द्वारा इसी मंदिर में मूर्ति चोरी करने का प्रयास किया गया जब चोर मूर्ति चोरी में असफल रहें तो चोरों द्वारा मंदिर के महंत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं ग्रामीणों की माने तो एक मूर्ति की कीमत डेढ़ करोड़ के आस आप की बताई जा रही है. हालांकि यह जांच के बाद पता चल पायेगा की मूर्ति की कीमत कितनी है.


इनपुट- मनीष सिंह


ये भी पढ़िए-  नोटिस के बाद भी नहीं बदले सुर, सीएम नीतीश पर सुधाकर सिंह ने फिर बोला हमला