Bihar Police Bharti: 9 दिसंबर से होगी सिपाही भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षा, चेक कर लीजिए पूरा डिटेल
Bihar Police Bharti: बिहार अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जितेंद्र कुमार का ने गुरुवार को पुलिस मुख्यालय पटना में बताया कि बिहार पुलिस में सिपाही के तारीखों का ऐलान कर दिया गया है.
Bihar Police Constable Recruitment: बिहार केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड ने 2024 के लिए बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 7 अगस्त से 28 अगस्त 2024 तक आयोजित की थी. राज्य भर के विभिन्न परीक्षा स्थलों पर लाखों उम्मीदवारों ने परीक्षा में भाग लिया था. लिखित परीक्षा के मूल्यांकन बाद चयन के दूसरे चरण शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए आरक्षण कोटिवार रिक्तियों के 05 गुणा अभ्यर्थियों को चयनित कर उनकी सूची 14 नवंबर, 2024 को प्रकाशित की जा चुकी है.
चयनित अभ्यर्थियों की संख्या 1,07,079 है, जिसमें पुरुषों की संख्या 67,518; महिलाओं की संख्या 39,550; ट्रांसजेंडर की संख्या 11 है. इनमें 485 गृहरक्षक अभ्यर्थी और 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल हैं. इन 1,07,079 अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) दिनांक 9 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी.
अपर पुलिस महानिदेशक सह अध्यक्ष केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) जितेंद्र कुमार कहा कि सिपाही भर्ती शारीरिक परीक्षा शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग में सुबह 7 बजे से आयोजित होगी. परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य भी किया जाएगा, इसके लिए अलग से समय नहीं दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह-खेसारी से भी अमीर हैं भोजपुरी की ये एक्ट्रेस! दोनों से रहा है करीबी रिश्ता
उन्होंने बताया कि 9 दिसंबर से 10 मार्च शारीरिक दक्षता परीक्षा तक चलेगी. प्रतिदिन 1600 पुरुष और 1400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए दौर, गोला फेंक और ऊंची कूद तीनों में उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा.
यह भी पढ़ें:ब्रांडेड कपड़ों के चक्कर में कहीं लूटे तो नहीं जा रहे आप? औरंगाबाद में बड़ा खुलासा
रिपोर्ट: रजनीश
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!