Aurangabad Latest News: बिहार के औरंगाबाद जिले में आप रहने वाले हैं तो सावधान रहिए, क्योंकि कहीं आप ब्रांडेड कपड़ों की जगह नकली कपड़े तो नहीं पहन रहे हैं. यहां पर जांच टीम ने बड़ा खुलासा किया है.
Trending Photos
Aurangabad News: औरंगाबाद में ब्रांडेड कपड़ो के आड़ में नकली कपड़ों की धड़ल्ले से हो रही बिक्री की लगातार मिल रही शिकायत के बाद कंपनी की एक जांच टीम औरंगाबाद पहुंची. 21 नवंबर, 2024 दिन गुरुवार को कंपनी से जुड़े 5 सदस्यीय जांच टीम ने शहर के कई नामी गिरामी कपड़े के शोरूम और आउटलेट्स में अचानक छापा मारा और बेचे जा रहे कपड़ों की जांच की.
जिले के दो प्रतिष्ठित कपड़े के शोरूम विशाल गारमेंट और खुशी क्लॉथ सेंटर कि जब उन्होंने जांच की तब उनके होश उड़ गए. जांच टीम ने पाया कि वहां उनके ब्रांड के बिक्री हो रहे सभी कपड़े नकली हैं और बेहद ही घटिया क्वालिटी के हैं. जांच टीम में शामिल लोगों ने नगर थाना की पुलिस की मदद से लाखों रुपयों के कपड़ों को जब्त कर लिया. इसके बाद पुलिस थाना ले गई.
इस मामले में पुलिस ने 2 को आरोपी मानते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है. कंपनी से जुड़े प्रतिनिधियों की शिकायत पर पायरेशी एक्ट और टैक्स चोरी किये जाने का मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें:'मेरे घर की रेकी हो रही, कौन कर रहा?' लोकसभा में पप्पू यादव करेंगे खुलासा
वहीं, दुकान मालिक ने भी नकली कपड़ों के बेचने की बात कबूलते हुए बताया कि ज्यादा मुनाफा की लालच में वे इस कार्य को अंजाम दे रहे थे. मौके पर मौजूद स्पार्किं कंपनी के जांच अधिकारी ने बताया कि जब्त किए गए कपड़ो में जीन्स, टी-शर्ट और शर्ट हैं, जिसकी कीमत लाखों में है. उन्होंने कहा कि फिलहाल इनकी गिनती की जा रही है.
रिपोर्ट: मनीष कुमार
यह भी पढ़ें:कभी एक दूसरे के साथ दी हिट फिल्म, अब भोजपुरी के इन दो स्टार में विवाद!
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!