Bihar Political Crisis: बिहार में गठबंधन बचाने के लिए बीजेपी उठाएगी ये बड़ा कदम
Bihar Political Crisis: बिहार में बीते दिनों बीजेपी की हुई बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह ने साफतौर पर कहा था जदयू के साथ गठबंधन 2024 और 2025 चुनाव में भी बना रहेगा.
दिल्ली/पटना: Bihar Political Crisis: बिहार में जनता दल यूनाइटेड और भाजपा गठबंधन के बीच दरार को लेकर आ रही खबरों को केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के बक्सर से भाजपा लोक सभा सांसद अश्विनी चौबे ने खारिज किया है. अश्विनी चौबे ने दावा किया कि बिहार के विकास और एनडीए गठबंधन को बनाए रखने के लिए भाजपा हर कुर्बानी देने को तैयार है.
बीजेपी ने कुर्बानी देकर NDA को बचाया: अश्विनी चौबे
अश्विनी चौबे ने भाजपा पर लगाए जा रहे तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और सर्वधर्म समभाव के लिए भाजपा ने कुर्बानी देकर राज्य में एनडीए को बचाया है और आगे भी हर तरह की कुर्बानी देकर एनडीए को बचाएंगे.
नीतीश कुमार ही बिहार में एनडीए के नेता: चौबे
केंद्रीय मंत्री ने बिहार में गठबंधन टूटने को अफवाह बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार में एनडीए के नेता हैं, मुख्यमंत्री हैं और आगे भी बने रहेंगे. उन्होंने जोर देकर कहा कि अफवाहों का बाजार गर्म है और भाजपा इस तरह के अफवाहों पर विश्वास नहीं करती है.
कौन होगा बिहार का अगला मुख्यमंत्री?
क्या बिहार में अगला मुख्यमंत्री भाजपा से होगा? इस सवाल का जवाब देते हुए चौबे ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के मुख्यमंत्री हैं तो भाजपा के मुख्यमंत्री बनने का सवाल कहां से आता है?
'बीजेपी हर कुर्बानी देने को तैयार'
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में भाजपा के दो उपमुख्यमंत्री हैं और गठबंधन बरकरार रखने के लिए भाजपा हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार है.
सूत्रों के अनुसार, शनिवार और रविवार रात नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच दो बैठकें हुई थी. इसके बाद नीतीश कुमार ने बिहार की मौजूदा सियासी स्थिति को लेकर कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी से फोन पर बात की थी. इस बीच, मंगलवार को राजद, जदयू और हम ने अपने विधायक और सांसदों की बैठक पटना में बुलाई है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के साथ नीतीश कुमार की दो बैठकों के बाद बिहार में बन रहे ये सियासी समीकरण
(आईएएनएस)