Patna: बिहार में महंगाई को लेकर सियासत गरमाई हुई है.  मुख्य विपक्षी दल RJD और कांग्रेस (Congress) ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ आवाज तेज कर दी है. रविवार को बिहार के कई इलाकों से प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आईं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है. लोग भूख से मर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विपक्ष के इस प्रोटेस्ट पर पलटवार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि 'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वह किसी भी चीज पर हंगामा करते हैं. विपक्ष अपना समय भूल गया है कि कैसे मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार के साथ-साथ महंगाई कहां पहुंच गई थी और कितने लोग भ्रष्टाचार के आरोप में फंसे थे.'


इसके साथ ही जगदानंद सिंह (Jagada Nand Singh) के दिल्ली होने और लालू यादव से मुलाकात पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'यह राजद का आंतरिक मामला है और जगदानंद बाबू हमारे वरिष्ठ नेता हैं, हम उनकी इज्जत करते हैं चाहे फिर वह किसी भी दल में हो.'


ये भी पढ़ें- RCP के सिंह मंत्री बनने से JDU में बदलाव की सुगबुगाहट, इस दिग्गज नेता को मिल सकती है पार्टी की कमान


वहीं, बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) को लेकर मंगल पांडे ने कहा कि 'बाढ़ को लेकर सरकार पूरी तरीके से तैयार है. जरूरी दवाइयां, खाना, बर्तन तमाम चीजें जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएंगी.' 


मंगल पांडे ने कहा कि 'विपक्ष कभी भी जरूरत पड़ने पर बिहार वासियों के साथ खड़ा नजर नहीं आता. कोरोना (Coronavirus) की पहली और दूसरी वेव चली गई लेकिन नेता प्रतिपक्ष बिहार में एक बार भी नजर नहीं आए. उनसे पूछना चाहिए कि जब बिहार में मुसीबत आती है तो वह कहां चले जाते हैं?'


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 'कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है ऐसे में सरकार पूरे तरीके से तैयार है. सरकार के द्वारा बच्चों के लिए हर जरूरी व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है. इसके अलावा बाकी चीजों पर भी तेजी से काम किया जा रहा है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी जोरो पर हैं.'