Patna: बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan sabha) का शताब्दी वर्ष चल रहा है. शताब्दी वर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) भी शिरकत करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा (Vijay Sinha) ने कहा कि दिल्ली में उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर कार्यक्रम का न्योता दिया जिसको उन्होंने स्वीकार भी कर लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा  इन दिनों शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान विजय सिन्हा ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात कर कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया, जिसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया. कार्यक्रम को लेकर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने दशहरा पूजा के बाद कार्यक्रम की शुरुआत होगी जो 6 महीना तक चलेगा. 


कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे तो वहीं समापन में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. इस शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में मौलिक अधिकार और कर्तव्य के लिए 5 मुक्त 5 युक्त और 5 सम्मान होगा.  


कार्यक्रम में 5 मुक्त 5 युक्त और 5 सम्मान होगा
बिहार विधानसभा के शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में '5 मुक्त 5 युक्त और 5 सम्मान होगा'. बिहार को नशा मुक्त, अपराध मुक्त, बाल विवाह मुक्त, बाल श्रमिक मुक्त और अशिक्षा मुक्त के क्षेत्र में कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ वैसे लोग भी सम्मानित होंगे जिन्होंने बिहार में शिक्षा युक्त, हरियाली युक्त, रोजगार युक्त, जल संचय युक्त, और पर्यावरण युक्त के क्षेत्र में काम किया होगा. इसके अलावा, वैसे लोग जो समाज की बेहतरी के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई हो उनको सम्मानित किया जाएगा


ये भी पढ़ें- RJD कार्यालय के लिए जमीन मांगने पर भड़के CM नीतीश, कहा-'आसमान से लाई जाएगी जमीन'


100 साल का हुआ बिहार विधानसभा भवन 
दरअसल बिहार विधानसभा के भवन का 100 साल का हो गया है. बिहार विधानसभा का भवन तैयार होने के बाद 7 फरवरी 1921 में पहली बैठक हुई थी, और  7 फरवरी 2021 को इस भवन की शताब्दी पूरी हुई है.गौरतलब है कि पिछले 100 साल में विधानसभा में कई बड़े प्रस्ताव आए और कई विधेयक पास कराए गए हैं. विधानसभा का 100 साल उपलब्धियों भरा रहा. अब उसे फिर से एक बार याद करने की कोशिश शताब्दी वर्ष समारोह के जरिए हो रही है.गौरतलब है कि अब कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम हुए हैं, ऐसे में सरकार शताब्दी वर्ष समारोह को यादगार बनाने में जुट गई है.


(इनपुट- नेहा सिंह)



'